जानिए 'बिग बॉस 14' की जैस्मिन भसीन के बारे में दिलचस्प बातें
'दिल से दिल तक', 'नागिन 4', 'खतरों के खिलाड़ी 9' और 'टशन-ए-इश्क' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी लोकप्रिय अदाकारा जैस्मिन भसीन इन दिनों कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आ रही हैं। शो में जैस्मिन को काफी पसंद तो किया जा रहा है, लेकिन अब भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें उनके बारे में खास जानकारी नहीं हैं। चलिए आज जानते हैं कि जैस्मिन कौन हैं और कैसे शुरू हुआ उनका करियर।
20 साल की उम्र में जैस्मिन ने शुरू की थी मॉडलिंग
28 जून, 1990 में कोटा, राजस्थान में जन्मी जैस्मिन एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा नहीं था कि वह अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाएंगी। बल्कि, उन्होंने जयपुर के एक कॉलेज से हॉस्पिटैलिटी की डिग्री हासिल की है। हालांकि, किस्मत ने जैस्मिन के लिए कुछ और ही चुना हुआ था। उन्हें इस दौरान मॉडलिंग के ऑफर्स मिलने लगे। 20 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।
इस तरह मिला था पहली फिल्म का ऑफर
मॉडलिंग के दिनों में जैस्मिन ने ज्वैलरी ब्रांड के लिए एड की थी, तभी एक तमिल डायरेक्टर की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने जैस्मिन को फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया। इसके बाद जैस्मिन ने 2011 में तमिल फिल्म 'वानम' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में वह लीड रोल में दिखी थी। हालांकि, उनकी यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद वह कन्नड़, मलयालम और तेलुगु फिल्मों का भी हिस्सा बनीं।
छोटे पर्दे से मिली लोकप्रियता
छोटे पर्दे पर जैस्मिन ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में सीरियल 'टशन-ए-इश्क' से की थी। पहले ही सीरियल में उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके बाद बाद 'जमाई राजा', 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' और 'तू आशिकी' जैसे कई शोज का हिस्सा बनी। दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने का बाद जैस्मिन को बॉलीवुड में तो एंट्री नहीं मिल पाई, लेकिन छोटे पर्दे ने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई।
इस कारण जैस्मिन को आज तक है ड्राइविंग का फोबिया
कम ही लोग जानते हैं कि क्यूट और चुलबुली सी दिखने वाली जैस्मिन का बचपन में साइकिल चलाते हुए एक्सीडेंट हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें इतने गंभीर रूप से घायल हो गई कि दो दिन तक वह कोमा में रही। हालांकि, होश आने के बाद उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार होने लगा। इस हादसे का जैस्मिन के दिमाग पर बुरा असर हुआ था। इसी वजह से उन्हें आज भी ड्राइविंग का फोबिया है।
'बिग बॉस 14' के घर में जैस्मिन पर फैंस की नजर
जैस्मिन अपनी फिटनेस को लेकर बहुत एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपने स्टाइल और क्यूटनेस से दर्शकों को दिवाना बनाया है। टीवी सीरियल्स में तो दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया अब देखना यह है कि 'बिग बॉस 14' में उनका जादू चलेगा या नहीं।