बी-टॉउन से लेकर टेलीविज़न जगत की ये हैं आज की बड़ी खबरें
बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न जगत की आज कई बड़ी खबरें हैं, जो आपको जाननी चाहिए। दीपिका-रणवीर ने नंवबर में शादी की, अब ये कपल हनीमून के लिए निकल गया है। बिग बॉस 12 का ग्रैंड फिनाले रविवार को हुआ, जिसमें इस सीजन का विजेता घोषित किया गया। कपिल शर्मा का शो लंबे समय के इंतजार के बाद शुरू हो गया है। इस पर लोगों की प्रतिक्रिया सहित और भी बड़ी खबरें पढ़ें विस्तार से।
दीपिका कक्कड़ बनीं बिग बॉस 12 की विजेता
रियलिटी शो बिग बॉस 12 का ग्रैंड फिनाले रविवार को हुआ। लगभग तीन महीने तक घर में रहने के बाद इस सीज़न का विजेता घोषित कर दिया गया है। इस सीज़न की विजेता दीपिका कक्कड़ इब्राहिम बनी हैं। आखिरी तीन में दीपक, दीपिका व श्रीसंत बचे थे। इसके पहले रोमिल व करणवीर रेस से बाहर हो गए थे। विजेता को ट्रॉफी के अलावा Rs. 30 लाख की ईनामी राशि भी दी गई है।
हनीमून के लिए रवाना हुए 'दीपवीर'
रणवीर-दीपिका एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। ये जोड़ा अपने हनीमून के लिए रवाना हो गया है। दोनों ने एक ही रंग के कपड़े पहने हुए थे। जहाँ रणवीर ने ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक पैंट्स और ब्लैक जैकेट के साथ ब्लैक ग्लासेज़ लगाए थे, वहीं दीपिका भी ब्लैक हाई नेक टी-शर्ट और ब्लैक पैंट्स के साथ ब्लैक ग्लासेज़ में थीं। दोनों हाथों में हाथ डाले नज़र आए थे। शादी की तरह ही दीपवीर ने अपने हनीमून डेस्टिनेशन को भी सीक्रेट रखा है।
बेटे ने बताया कादर खान के निधन की ख़बरों को अफवाह
लंबे समय से बीमार चल रहे 81 वर्षीय अभिनेता कादर खान के निधन की ख़बरों को उनके बेटे ने खारिज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कादर खान के बेटे सरफराज ने कहा है कि उनके पिता कनाडा के अस्पताल में भर्ती हैं। सरफराज ने कहा, "यह बातें फर्जी हैं और सिर्फ अफवाह हैं, मेरे पिता अस्पताल में हैं।" कादर खान के बीमार होने के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ गई थी कि उनका निधन हो गया है।
एक साल बाद कपिल शर्मा की TV पर हुई वापसी
कपिल शर्मा ने एक साल बाद TV पर वापसी कर ली है। कपिल, 'द कपिल शर्मा शो' से दर्शकों को हंसाने लौट आए हैं। शो की शुरुआत बहुत ही अच्छी हुई। कपिल का अंदाज जबरदस्त रहा। शो का पहला एपिसोड दर्शकों को काफी पसंद आया। इस शो में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और रोशेल राव शामिल हैं। बता दें कि कपिल ने 12 दिसंबर, 2018 को अपनी गर्लफ्रैंड गिन्नी से जालंधर में शादी कर ली है।