यूट्यूबर भुवन बाम ने 'टीटू मामा' को कराया पंजीकृत, डिजिटल युग में गिनाए इसके फायदे
आज कल मनोरंजन की दुनिया के सभी सितारे अपनी आवाज से लेकर अपने प्रमुख डायलॉग्स तक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा रहे हैं। जाने-माने यूट्यूबर और 'बीबी की वाइंस' फेम भुवन बाम ने ऐसी नौबत आने से पहले ही अपने प्रसिद्ध किरदार 'टीटू मामा' को पंजीकृत करा लिया है। भुवन के अनुसार यह अभी महज शुरुआत है। वह आने वाले समय में 'बीबी की वाइंस' के अपने सारे किरदारों को पंजीकृत कराएंगे।
'टीटू मामा' को भुवन ने कराया पंजीकृत
अपनी प्रतिभा के दम पर सिनेमा इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय करने वाले भुवन को पहचान उनके शो 'बीबी की वाइंस' से ही मिली थी। ऐसे में उन्होंने इस शो के अपने सभी किरदारों को पंजीकृत कराने का फैसला किया है। हिंदुस्तान टाइम्स से उन्होंने कहा, "हम 'बीबी की वाइंस' यूनिवर्स के लिए अपने दृष्टिकोण के कारण सभी किरदारों के लिए पंजीकृत कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह उस दिशा में पहला कदम है।"
कोई और नहीं कर सकता अब 'टीटू मामा' का इस्तेमाल
भुवन ने कहा, "'बीबी की वाइंस' का यह यूनिवर्स मेरे लिए एवेंजर्स की तरह है। यह पंजीकरण यह स्थापित करने के लिए है कि यणे संपत्ति अब मेरी है। अब और कोई इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता।" भुवन ने खुलासा किया कि बहुत से लोग 'टीटू मामा' के किरदार का इस्तेमाल कर इवेंट कर रहे थे। उनके पास फोन आया था कि लोगों को भोपाल में 'टीटू मामा' का प्रदर्शन पसंद आया, जबकि उन्होंने कभी भोपाल में प्रदर्शन नहीं किया।
2 और किरदारों के लिए भुवन ने किया आवेदन
'टीटू मामा' के लिए मिले इस पंजीकरण के साथ भुवन के पास अब इस किरदार को निभाते हुए लाइव इवेंट आयोजित करने का अधिकार है। भुवन के अनुसार उन्होंने पिछले साल जुलाई में 'टीटू मामा' के लिए पंजीकरण का आवेदन किया था और उन्हें पिछले महीने यानी अप्रैल में इसकी मंजूरी मिल गई। इतना ही नहीं उन्होंने अपने 2 और किरदारों- 'समीर' और 'बबलू जी' के लिए भी पंजीकरण कराने का आवेदन किया है।
क्यों जरूरी है अपनी संपत्ति को पंजीकृत कराना?
भुवन के अनुसार सोशल मीडिया के इस दौर में पंजीकरण की बहुत ज्यादा आवश्यकता है, क्योंकि कोई यह नहीं जानता कि किसका कंटेंट कब और कहां प्रसारित किया जा रहा है। इतना ही नहीं, यह बता पाना भी मुश्किल है कि लोग उसका किस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। भुवन बोले, "अपनी बौद्धिक संपदा को पंजीकृत कराना महत्वपूर्ण है। जब तक यह आपके पास ना हो, आपके पास यह दिखाने के लिए कोई सबूत नहीं है कि यह आपका है।'
'तकाशी कैसल' में 'टीटू मामा' बन भुवन ने की मेजबानी
बता दें, भुवन ने ना केवल 'बीबी की वाइन्स' में 'टीटू मामा' की भूमिका निभाई है, बल्कि उन्होंने 90 के दशक के लोकप्रिय जापानी शो 'ताकेशी के कैसल' में 'टीटू मामा' बनकर मेजबानी की है। दिलचस्प बात यह है कि 'ताकेशी कैसल' के पिछले सीजन को एक्टर जावेद जाफरी ने होस्ट किया था, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय था। अब इस शो ने हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर वापसी की है।