तलाक लेने जा रहे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, दूसरी पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
क्या है खबर?
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ने आरा फैमिली कोर्ट में अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक की अर्जी दाखिल की है। उनकी शादीशुदा जिंदगी तनाव से गुजर रही है।
पवन सिंह की जिंदगी खुली किताब की तरह रही है। उनकी पेशेवर और निजी जिंदगी के किस्से यूं तो सामने आते रहते हैं, लेकिन तलाक की खबर ने भोजपुरी इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी है। उनके फैंस भी हैरान हैं।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
इल्जाम
पत्नी को किया प्रताड़ित
पवन ने आरा व्यवहार न्यायालय के फैमिली कोर्ट में पत्नी ज्योति से तलाक के लिए आवेदन किया है। ज्योति ने पवन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। ऐसे में पवन भी अब ज्योति के साथ नहीं रहना चाहते हैं।
ज्योति का आरोप है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। पवन उन पर अत्याचार करते थे और लगातार मारपीट तथा गाली-गलौच करते रहते थे। उन्होंने पवन पर दो बार जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है।
हादसा
पवन की पहली पत्नी ने की थी आत्महत्या
2014 में पवन ने नीलम से शादी की थी, लेकिन उन्होंने ने शादी के कुछ समय बाद ही आत्महत्या कर ली।
इस घटना के बाद नीलम की बहन ने बताया था कि वह पवन की वजह से तनाव में रहती थीं। पवन अपने काम में इतना व्यस्त रहते थे कि अपनी पत्नी पर ध्यान नहीं दे पाते थे, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया था।
हालांकि, नीलम के आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
रिश्ता
अक्षरा सिंह के साथ चला अफेयर
पवन अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। दोनों ने कई फिल्मों और गानों में साथ काम किया। उनकी जोड़ी सुपरहिट थी।
पवन-अक्षरा एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन इसी बीच पवन ने ज्योति से दूसरी शादी की और अक्षरा से अलग हो गए।
प्यार में धोखा खाने के बाद अक्षरा ने पवन पर उनका करियर खराब करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं उन्होंने पवन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की थी।
शादी
2018 में हुई थी पवन और ज्योति की शादी
पवन ने UP के बलिया की रहने वाली ज्योति से 6 मार्च, 2018 को शादी की थी। बलिया के चितबड़ागांव के एक होटल में पवन अपने पैतृक गांव आरा के जोकहरी गांव से बारात लेकर पहुंचे थे। वहां दोनों ने सात फेरे लिए थे।
सूत्रों का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद ही उनके संबंधों में खटास आनी शुरू हो गई थी।
दोनों की आपस में बिल्कुल नहीं बनती थी और अब मामला तलाक पर आ पहुंचा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पवन अभिनेता होने के साथ सिंगर भी हैं। वह 'तू लगावेलु जब लिपिस्टिक', 'सानिया मिर्जा कट नथुनिया जान मारेला' जैसे गानों के लिए लोकप्रिय हैं। पवन ने 'त्रिदेव', 'पवन पुरबइया', 'एक दूजे के लिए', 'संग्राम', 'जिद्दी' और 'सरकार राज' जैसी कई हिट फिल्में की हैं।