'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' से 'भक्षक' तक, फरवरी में रिलीज हो रहीं ये फिल्में
इस महीने यानी जनवरी में 'मेरी क्रिसमस' से लेकर 'फाइटर' तक कई बड़ी फिल्में दर्शकों के बीच आईं। किसी को समीक्षकों ने सराहा तो किसी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। बहरहाल, फरवरी का महीना आने वाला है और इस महीने भी एक से एक शानदार फिल्में आपके बीच आने वाली है। जहां शाहिद कपूर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' लेकर सिनेमाघरों में आएंगे, वहीं भूमि पेडनेकर 'भक्षक' के साथ OTT पर दस्तक देंगी।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'
शाहिद की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए अभिनेता सालों बाद अपने रोमांटिक अवतार में वापसी कर रहे हैं और दूसरा फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है। फिल्म में कृति एक रोबोट बनी है, जिससे शाहिद के किरदार को प्यार हो जाता है। हालांकि, कलाकारों के मुताबिक, फिल्म में प्यार से परे काफी कुछ है। यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
'भक्षक'
आने वाली चर्चित फिल्मों में भूमि की फिल्म 'भक्षक' भी शामिल है। 'भक्षक' एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में भूमि एक खोजी पत्रकार बनी हैं, जो बच्चियों के खिलाफ अपराधों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए एक जघन्य अपराध को सामने लाना चाहती है। यह फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही इस फिल्म की सफलता से भूमि को बड़ी उम्मीदें हैं।
'आर्टिकल 370'
आतंकवाद पर कई फिल्में बनी हैं, वहीं अब एक और फिल्म आने वाली है, जिसकी पहली झलक ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। 'आर्टिकल 370' एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जो 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के टीजर में यामी गौतम दमदार अवतार में नजर आ रही थीं। टीजर देख ज्यादातर प्रशंसकों का मानना था कि '12वीं फेल' के बाद 'आर्टिकल 370' बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी।
'सेक्शन 108'
अगर आप नवाजुद्दीन सिद्दीकी के प्रशंसकों में शुमार हैं तो आपको फरवरी की शुरुआत में उनकी नई फिल्म 'सेक्शन 108' की सौगात मिलने वाली है। इस फिल्म में वह एक चालाक और खतरनाक वकील की भूमिका निभाने वाले हैं, जो अपना केस जीतने के लिए कुछ भी कर सकता है। इसकी झलक फिल्म के टीजर में भी दिख चुकी है। फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ रेजिना कैसेंड्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगी। यह फिल्म 2 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी।
अन्य फिल्में
कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' अब 9 फरवरी को ZEE5 पर धूम मचाने के लिए तैयार है। उधर फिल्म 'आखिर पलायन कब तक' सिनेमाघरों में 16 फरवरी को आएगी। दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म 'मिर्ग' 9 फरवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।