कांच की टेबल पर गिरे शिविन नारंग, गंभीर चोट के कारण अस्पताल में भर्ती
छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता और लोकप्रिय सीरियल 'बेहद 2' के लीड एक्टर शिविन नारंग को लेकर उनके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। हाल ही में शिविन को मुंबई के अंधेरी में स्थित हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा है। दरअसल, रविवार की शाम को वह गलती से अपने घर की कांच की टेबल पर गिर गए। इस वजह से उनके बाएं हाथ में गहरी चोट आई और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।
बुरी तरह घायल हैं शिविन
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शिविन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने उनके साथ हुए इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। सूत्र ने कहा, "शिविन जिस कांच की टेबल पर गिरे उसके बिल्कुल टुकड़े हो गए। उन्हें काफी चोट आई है। बहुत सारा खून निकल गया था। इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें भर्ती कर लिया। फिलहाल शिविन को डिस्चार्ज नहीं किया गया है। उनकी चोट काफी गहरी है।"
मात-पिता को भी नहीं है शिविन से मिलने की इजाजत
शिविन के फैंस को बता दें कि अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर हैं। हालांकि, उनके अभी कुछ और टेस्ट होने बाकी है। उन्हें पूरी तरह से डॉक्टर्स की निरगानी में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किसी को भी शिविन से मिलने की इजाजत नहीं है। उनके माता-पिता भी उनसे नहीं मिल पा रहे हैं। इस समय शिविन हॉस्पिटल में अकेले हैं।
पांच महीने पहले भी शिविन के साथ हुआ था ऐसा ही हादसा
गौरतलब है कि पांच महीने पहले भी शिविन एक ऐसे ही हादसे का शिकार होने के कारण इसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाए गए थे। उस समय 'बेहद 2' के सेट पर एक सीन की शूटिंग के लिए उन्हें तेज दौड़ना था। जब वह इस सीन को शूट करने लगे तो अचानक भागते हुए उनका बैलेंस बिगड़ा और वह गिर पड़े। इस वजह से उनके हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था।
'खतरों के खिलाड़ी 10' में भी नजर आ चुके हैं शिविन
'बेहद 2' के अलावा शिविन पिछले दिनों रोहित शेट्टी के एडवेंचर्स शो 'खतरों के खिलड़ा 10' में भी नजर आए थे। इस दौरान उनका नाम शो की दूसरी कन्टेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश के भी जुड़ा। हालांकि, बाद में तेजस्वी ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। फिलहाल कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से इस शो की शूटिंग भी बीच में ही रोकी जा चुकी है।