क्या अक्षय की फिल्म 'बेल बॉटम' कन्नड़ फिल्म का है रीमेक? अभिनेता ने खुद दिया जवाब
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को मिनी बॉक्स ऑफिस ऐसे ही नहीं कहा जाता है। उनकी साल में दो से ज्यादा फिल्में रिलीज़ होती ही हैं। इस साल अक्षय की 'केसरी', 'मिशन मंगल' और 'हाउसफुल 4' रिलीज़ हो चुकी है।
अक्षय की फिल्म 'गुड निऊज' भी इसी साल रिलीज़ होगी।
इसके अलावा भी अक्षय इस समय कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं।
ऐसे में हाल ही में उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया।
पहली झलक
'बेल बॉटम' में रेट्रो लुक में दिखे अक्षय
'बेल बॉटम' के पहले लुक पोस्टर में अक्षय पूरी तरह से रेट्रो लुक में दिखाई दे रहे हैं।
इसमें अक्षय, कार के ऊपर बैठे दिख रहे हैं। अक्षय, बेल बॉटम पैंट पहने चश्मा लगाए दिख रहे हैं।
वहीं, फिल्म के लुक को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, '80 के दशक में जाने के लिए तैयार हो जाएं। रोलर- कोस्टर स्पाइडर राइड, 'बेल बॉटम' 22 जनवरी, 2021 को रिलीज़ होगी।'
ट्विटर पोस्ट
अक्षय ने शेयर किया 'बेल बॉटम' का फर्स्ट लुक
Get ready to go back to the 80’s and hop onto a roller-coaster spy ride, #BELLBOTTOM! Releasing on 22nd January, 2021.@ranjit_tiwari @vashubhagnani @jackkybhagnani @honeybhagnani @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain @poojafilms pic.twitter.com/iQLR27uKo3
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 10, 2019
रिपोर्ट्स
कन्नड़ फिल्म का रीमेक है बेल बॉटम?
वहीं, रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि 'बेल बॉटम' कन्नड़ फिल्म 'बेल बॉटम' का रीमेक होगी।
इस फिल्म का निर्देशन जयतीर्थ ने किया था।
ऐेसे में इसका जवाब अक्षय ने खुद दिया है।
दरअसल, एक फैन ने ट्वीट कर पूछा था कि क्या यह कन्नड़ फिल्म का रीमेक है?
इसका जवाब देते हुए अक्षय ने लिखा, 'बेल बॉटम' किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं है। यह एक ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले है जोकि सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।'
ट्विटर पोस्ट
देखें अक्षय कुमार का जवाब
#BellBottom is not a remake of any film, it is an original screenplay inspired by true events. https://t.co/u4ADS8jf9N
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 10, 2019
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों का भी हिस्सा हैं अक्षय
वहीं, अक्षय के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी 'गुड निऊज' इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी। इसमें उनके साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी हैं।
अक्षय, रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' का भी हिस्सा हैं। इसमें अक्षय के अपोजिट कैटरीना कैफ हैं। फिल्म अगले साल 27 मार्च को रिलीज़ होगी।
इसके अलावा अक्षय 'लक्ष्मी बॉम्ब' में भी दिखाई देंगे। इसका लुक पोस्टर काफी दिलचस्प था।
अक्षय, 'बच्चन पांडे' में भी दिखाई देने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय का लुक
Navratri is about bowing to the inner goddess and celebrating your limitless strength.On this auspicious occasion,I am sharing with you my look as Laxmmi.A character I am both excited and nervous about... but then life begins at the end of our comfort zone...isn’t it? #LaxmmiBomb pic.twitter.com/TmL9U1OXdk
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 3, 2019