
परेश रावल से पहले ये कलाकार अचानक हुए फिल्मों से बाहर, निर्माताओं को हुआ बड़ा नुकसान
क्या है खबर?
जब से अभिनेता परेश रावल 'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए हैं, फिल्म की पूरी टीम उन्हें कोस रही है।
एक ओर परेश का कहना है कि उनका इस फिल्म में काम करने का मन नहीं है, वहीं फिल्म के सह-निर्माताओं में से एक अक्षय कुमार ने करोड़ों रुपयों के नुकसान का हवाला देते हुए उन पर मुकदमा ठोक दिया है।
आइए इसी बीच जानें उन कलाकारों के नाम, जो अचानक फिल्मों से बाहर होकर निर्माताओं को चूना लगा गए।
#1
कार्तिक आर्यन
'दोस्ताना 2' पर भी खूब विवाद हुआ था। विवाद की वजह थी कार्तिक आर्यन का अचानक फिल्म से बाहर हो जाना। हैरानी की बात ये थी कि कार्तिक ने फिल्म की 36 दिन की शूटिंग पूरी भी कर ली थी।
फिल्म के निर्माता करण जौहर के साथ हुए विवाद के चलते कार्तिक इस फिल्म से पीछे हटे थे। इसके बाद लोगों ने करण को खूब खरी-खोटी सुनाई थी और फिर इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।
#2
संजय दत्त
अक्षय कुमार की आने वाली बहुप्रतीक्षित फिलमों में से एक 'वेलकम टू द जंगल' भी है। ये 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।
इसमें संजय दत्त का एक अहम किरदार था और उन्होंने 15 दिनों की शूटिंग भी पूरी कर ली थी, लेकिन शूटिंग शेड्यूल और स्क्रिप्ट में हुए बदलाव के चलते संजय अचानक फिल्म से बाहर हो गए थे।
हालांकि, चर्चा है कि संजय ने जो सीन शूट किए गए, उन्हें निर्माता कैमियो रोल की तरह इस्तेमाल करेंगे।
#3
सोनू सूद
'मणिकर्णिका' में सोनू सूद का अहम रोल था, लेकिन फिर बिना कुछ बोले सोनू ने फिल्म छोड़ दी थी। उन्होंने कहा था कि ये फैसला कंगना रनौत के निर्देशक बनने के बाद लिया गया था।
सोनू फिल्म के प्रमुख हिस्सों की शूटिंग पूरी कर चुके थे। उनका कहना था कि कंगना ने फिल्म से उनके 80 प्रतिशत सीन काट लिए और जो उन्हें बताए गए, वो सीन फिल्म में थे ही नहीं। लिहाजा वो फिल्म से बाहर हो गए।
#4 और #5
श्रद्धा कपूर और करीना कपूर
श्रद्धा कपूर ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरीं, जब टेनिस स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक में उनकी जगह परिणीति चोपड़ा ने ली।
फिल्म की पूरी तैयारी करने के बाद श्रद्धा शूटिंग शुरू कर चुकी थी, लेकिन एक दिन उन्हें अचानक डेंगू हो गया और वो 1 महीने तक बिस्तर पर ही पड़ी रहीं, जिसके बाद परिणीति को फिल्म में लिया गया।
दूसरी ओर करीना कपूर 'कहो ना प्यार है' की शूटिंग करने के बाद अचानक इससे बाहर हो गई थीं।