
सलमान खान के करियर की इन 5 फिल्मों ने पहले दिन छापे खूब नोट
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में धूम मचाने आ गई है। फैंस भी सलमान को ईदी देने के पूरे मूड में नजर आ रहे हैं। सिनेमाघरों में पहले दिन यह फिल्म देखने दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी है।
उधर ट्रेड पंडितों के मुताबिक यह फिल्म पहले दिन 35 से 40 करोड़ रुपये कमा लेगी।
इससे पहले आइए जानें सलमान की उन 5 फिल्मों के बारे में, जिन्होंने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया।
#1
'टाइगर 3'
इस सूची में सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' सबसे ऊपर है। इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था और फिल्म में सलमान की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ बनी थी।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म साल 2023 में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आई थी।
फिल्म ने पहले दिन लगभग 44 करोड़ रुपये कमाए थे।
आप अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
#2
'भारत'
सलमान की पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 'भारत' दूसरे स्थान पर है।
इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी। ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन 42.3 करोड़ रुपये रहा था।
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी थीं और फिल्म में कैटरीना के काम को भी सराहा गया था।
ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
#3
'प्रेम रतन धन पायो'
सलमान की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में तीसरा नाम 'प्रेम रतन धन पायो का है, जिसमें उनकी जोड़ीदार थीं सोनम कपूर।
सूरज बड़जात्या ने इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म का निर्देशन किया था।
इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 40.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गाने भी दर्शकों को पसंद आए थे। फिल्म में सलमान डबल रोल में नजर आए थे।
ZEE5 और जियो हॉटस्टार पर यह फिल्म मौजूद है।
#4 और #5
'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है'
'सुल्तान' में सलमान की जोड़ी पहली बार अनुष्का शर्मा के साथ बनी थी। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भी पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। इसने 36.54 करोड़ रुपये कमाए थे। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।
उधर उनकी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' इस सूची में 5वें स्थान पर है। इसने भारत में पहले दिन 34.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।