'जवान' से पहले इन भारतीय फिल्मों ने पहले दिन कमाए 150 करोड़ रुपये से अधिक
क्या है खबर?
शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'जवान' के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही हैं तो कमाई के मामले में इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
एटली की फिल्म ने पहले ही दिन भारत में 75 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 150 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
आइए कुछ ऐसी ही फिल्मों पर नजर डालते हैं, जो पहले ही दिन दुनियाभर में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही हैं।
#1
'RRR'
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'RRR' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन शानदार शुरुआत की थी। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट नजर आए थे।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसमें से हिंदी में इसकी कमाई 20.07 करोड़ रुपये थी।
साथ ही दुनियाभर में फिल्म 257 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
#2
'बाहुबली 2'
राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' को भी दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णन अहम भूमिका में थे।
इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 115 करोड़ रुपये के साथ जबरदस्त शुरुआत की थी और दुनियाभर में भी इसकी कमाई 213 करोड़ रुपये रही थी।
इस फिल्म के पहले भाग ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#3
'KGF 2'
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'KGF 2' में दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर सितारे यश नजर आए थे, जो रॉकी भाई के नाम काफी मशहूर हुए।
फिल्म के पहले भाग ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था इसलिए उन्हें बेसब्री से दूसरे भाग का इंतजार था।
फिल्म पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस 116 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी तो दुनियाभर में इसकी कमाई 165.1 करोड़ रुपये रही थी।
इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#4
'साहो'
प्रभास और श्रद्धा कपूर की 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'साहो' भी इस सूची में है। हालांकि, यह फिल्म पहले दिन 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन इसकी कमाई जबरदस्त थी।
रिपोर्टे्स के अनुसार, 89 करोड़ रुपये के साथ भारत में शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने हिंदी में 24.40 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दुनियाभर में इसका कारोबार करीब 130 करोड़ रुपये रहा था।
इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
#5
'2.0' और 'पठान'
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन यह पहले दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ही सफल रही थी।
इसने 105.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसे शाहरुख की 'पठान' ने पहले दिन दुनियाभर में 106 करोड़ रुपये कमाकर तोड़ दिया।
हालांकि, अब 'जवान' के 150 करोड़ रुपये के सामने ये दोनों ही फिल्में पीछे रह गई हैं।
ये दोनों फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं।