संजय लीला भंसाली की 'बैजू बावरा' होगी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी म्यूजिकल फिल्म
संजय लीला भंसाली हिंदी सिनेमा के उन मशहूर निर्देशकों में शुमार हैं, जिनके साथ काम करने की इच्छा हर सितारे के मन में रहती है। भंसाली अपनी हर फिल्म के जरिए दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं। बीते साल आलिया भट्ट के साथ उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज हुई तो अब वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'बैजू बावरा' को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि 'बैजू बावरा' भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी म्यूजिकल फिल्म साबित होगी।
कहानी के साथ संगीत पर रहता है भंसाली का विशेष ध्यान
भंसाली अपनी फिल्मों की कहानी के साथ ही उसके संगीत पर भी पूरा ध्यान देते हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों में कई यादगार गाने दिए हैं, जो लंबे समय तक लोगों के दिलों में जगह बनाए रखते हैं। बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, 'बैजू बावरा' से साथ भंसाली एक बार फिर से अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में संगीत के साथ कलाकारों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा और ऐसे में यह सबसे बड़ी म्यूजिक फिल्म बनेगी।
20 साल से फिल्म पर काम कर रहे हैं भंसाली
'बैजू बावरा' भंसाली के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है, जिसकी वह पिछले 20 साल से तैयारी कर रहे हैं। इसकी कहानी 2 गायकों के इर्द-गिर्द घूमती है और ऐसे में भंसाली के पास अपनी संगीत क्षमता का प्रदर्शन करने का शानदार मौका है। भंसाली की संगीत की समझ, बारीकियों पर ध्यान देने और एक शानदार विजुअल दिखाने की क्षमता होना ही 'बैजू बावरा' को भारत की अब तक की सबसे बड़ी म्यूजिकल फिल्म बनने के लिए सक्षम है।
1952 में आई 'बैजू बावरा' पर आधारित होगी कहानी
भंसाली की फिल्म की कहानी 1952 में आई फिल्म 'बैजू बावरा' पर आधारित होगी, जो एक म्यूजिकल ड्रामा थी। विजय भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मीना कुमारी और भारत भूषण जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। 'बैजू बावरा' की कहानी एक संगीतकार के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता की मौत का बदला अकबर के दरबार के नवरत्नों में से एक तानसेन से लेता है।
2019 में हुआ था फिल्म का ऐलान
भंसाली प्रोडक्शन की ओर से 2019 में दिवाली के मौके पर 'बैजू बावरा' का ऐलान हुआ था। इसके बाद से ही फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए आलिया और रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा था। हालांकि, किसी के नाम की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर ऐसा हुआ तो आलिया भंसाली के साथ दूसरी और रणवीर चौथी बार काम करेंगे। इससे पहले रणवीर 'गोलियों की रासलीला: रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में काम कर चुके हैं।
'हीरामंडी' से OTT डेब्यू करेंगे भंसाली
भंसाली अब नेटफ्लिक्स सीरीज 'हीरामंडी' के जरिए OTT डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें आजादी से पहले भारत में तवायफों की कहानी को दिखाया जाएगा। निर्देशक ने बताया कि इसको बनाया का ख्याल 14 साल पहले आया था, लेकिन तब वह 'देवदास' बना रहे थे और उसकी बाद बाकी फिल्मों में व्यस्त हो गए। ऐसे में अब यह सीरीज आ रही है, जिसमें अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला और शरमीन सहगल नजर आएंगी।