Page Loader
फिल्म 'बाला' में गाना चोरी के आरोपों पर बादशाह ने दी सफाई, कहा ये

फिल्म 'बाला' में गाना चोरी के आरोपों पर बादशाह ने दी सफाई, कहा ये

Oct 21, 2019
04:36 pm

क्या है खबर?

आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'बाला' का पहला गाना 'डोंट बी शाय' कुछ दिन पहले ही ऑउट किया गया था। इस गाने पर डॉ जिउस ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि मेकर्स ने उनके डोंट बी शाय और कंगना तेरा नी गाने को बिना अनुमति के रीमिक्स किया है। जिउस ने फिल्म के मकेर्स को लीगल एक्शन की भी धमकी दी थी। अब इस पर सिंगर बादशाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सोशल मीडिया

जिउस को मुझ पर गुस्सा करने का अधिकार- बादशाह

मालूम हो कि 'बाला' के 'डोंट बी शाय' के बादशाह हिस्सा हैं। जिउस को सफाई देते हुए बादशाह ने लिखा, 'मुझे डोंट बी शाय की परिस्थितियों के बारे में जानकारी थी। मैं अपनी बात यह कहकर शुरू करना चाहता हूं कि मैं डॉ जिउस को प्यार करता हूं और इज्जत भी करता हूं और वह इस बात को जानते हैं। उन्हें मुझ पर गुस्सा करने का अधिकार है क्योंकि वह मेरे बड़े हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।'

सोशल मीडिया

मैं जिउस पाजी को सपोर्ट करता हूं- बादशाह

बादशाह ने आगे लिखा, 'मेरे पास जब सचिन जिगर (गाने के कंपोजर) यह गाना लेकर आए थे, तो मैंने तभी इस बात को सुनिश्चित कर लिया था कि हमारे पास इससे संबंधित सारे राइट्स हैं। लेकिन अगर अब भी इसको लेकर कोई गलतफहमी है तो मैं कोशिश करूंगा कि यह जल्दी ही खत्म हो जाए।' बादशाह ने आगे यह भी लिखा, 'मैं जिउस पाजी को पूरी तरह से सपोर्ट करता हूं।'

ट्विटर पोस्ट

देखें बादशाह का ट्वीट

ट्वीट

क्या था डॉ जिउस का आरोप?

जिउस ने सोनी म्यूजिक इंडिया, मडॉक फिल्म्स, बादशाह, सोनी म्यूजिक यूके और सचिव जिगर को टैग कर लिखा था, 'क्या आप लोग चिढ़ा रहे हैं, आप लोगों ने डोंट बी शाय और कंगना को कब कंपोज किया। आप लोगों की हिम्मत कैसे हुई मेरे पुराने गाने को खराब करने की? आप लोगों को ऑरिजिनल की जरूरत है। आप लोगों से मेरे वकील बात करेंगे।' जिउस के ट्वीट पर बादशाह को छोड़कर किसी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ट्विटर पोस्ट

देखें डॉ जिउस का ट्वीट

डाटा

'बाला' पर कॉपीराइट का भी लग चुका है आरोप

'बाला' पहले भी विवादों में रही हैं। दरअसल, 'उजड़ा चमन' और 'बाला' के ट्रेलर से लगभग एक जैसे थे। इससे लग रहा है कि दोनों फिल्मों की कहानी मिलती-जुलती हैं। 'उजड़ा चमन' के मेकर्स ने 'बाला' के मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा था।

तारीख

7 नवंबर को रिलीज़ होगी 'बाला'

'बाला' में आयुष्मान खुराना के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम अहम किरदारों में दिखाई देंगी। इसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है जबकि दिनेश विजान इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। फि्लम 7 नवंबर को रिलीज़ होगी। पहले इसे 15 नवंबर को रिलीज़ होना था, लेकिन बाद में इसकी रिलीज़ डेट बदल दी गई। फिल्म शुरू से स्क्रिप्ट के चोरी और कान्सेप्ट चोरी के आरोपों में घिरी हुई है।