रैपर बादशाह ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
क्या है खबर?
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर।
वहीं, कुछ सेलेब्रिटीज अपनी महंगी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं।
ऐसे में अब रैपर बादशाह ने एक बहुत ही महंगी कार खरीदी है। जिसकी कीमत जानकार आप यकीनन चौंक जाएंगे।
बादशाह ने अपनी नई कार की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
इस पर स्टार्स बादशाह को लगातार बधाई दे रहे हैं।
रॉल्स रॉयस
बादशाह ने खरीदी करोड़ों की कार
बादशाह ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर कार के साथ एक तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर में उनके परिवार के सदस्य भी दिखाई दे रहे हैं।
कैप्शन के साथ बादशाह ने लिखा है, 'यह एक लंबी यात्रा रही, परिवार में स्वागत है।'
बादशाह के पोस्ट पर रणवीर सिंह ने कमेंट में क्राउन का इमोजी भेजा तो उन्होंने कहा, 'अपना टाइम आ गया।'
बता दें कि बादशाह कि यह रॉल्स रॉयस रैथ कार है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
बादशाह की नई कार
राजा
पहले विशिष्ट वर्ग के लोगों के पास ही थी ये कार
'रोल्स रॉयस' न केवल लग्जरी का एक प्रतीक है, बल्कि यह पारंपरिक तौर से सम्मान और कद का भी प्रतीक है।
दरअसल, पहले ये कार कुछ विशिष्ट वर्ग के लोगों के पास ही थीं।
ऐसे में अब बादशाह भी पहले के भारतीय महाराजाओं की लीग में शामिल हो गए हैं।
वहीं, इन सबसे हटकर जो सवाल हर किसी के मन में हैं कि आखिर इस कार की कीमत है कितनी?
रिपोर्ट्स
इतनी हो सकती है कार की कीमत!
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार. भारत में इस कार की शुरुआती कीमत 6.46 करोड़ रुपये है।
ऐसे में हम ये तो कह सकते हैं कि इसकी कीमत साढ़े छह करोड़ से तो ज्यादा ही होगी, क्योंकि नई कार की खरीददारी के साथ टैक्स भी तो देना पड़ता है।
वहीं, काफी कुछ मॉडल पर भी निर्भर करता है।
बादशाह के कार की कीमत सात करोड़ से ऊपर भी हो सकती है अगर कार का मॉडल और ज्यादा अच्छा है!
जानकारी
जानें कार के फीचर्स
'रोल्स रॉयस' एक सुपर लग्जरी कार है।
इसमें 6.6-लीटर V12 इंजन दिया गया है जोकि 624 हॉर्स पॉवर की बेहतरीन पावर प्रदान करता है।
इसके अलावा इस कार में कंपनी ने 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का प्रयोग किया है, जो कि ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ मौजूद है।
यह कार अपने दमदार परफॉर्मेंस के साथ शानदार लुक के लिए भी पहचानी जाती है। इसका इंटीरियर्स काफी अच्छा है।
करियर
एक्टिंग में करने जा रहे हैं डेब्यू
बता दें कि रैपर बादशाह के सॉन्ग को युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट सॉन्ग दिए हैं जिसमें सैटरडे सैटरडे, डीजे वाले बाबू और अभी तो पार्टी शुरू हुई है जैसे गाने शामिल हैं। बादशाह की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है।
अपने गानों से लोगों को दीवाना बनाने के बाद बादाशाह अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
डेब्यू फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा बादशाह के अपोजिट दिखेंगी।