बॉक्स ऑफिस: पटरी पर लौटी 'बड़े मियां छोटे मियां', 'मैदान' के 2 दिन बाद सुधरे हालात
क्या है खबर?
11 अप्रैल को 2 फिल्में 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' सिनेमाघरों में आईं। दोनों ही फिल्में बड़ी थीं और दोनों से ही दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन किसी ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म न होने के बावजूद ये फिल्में बंपर कमाई न कर पाईं।
हालांकि, कमाई की रेस में 'बड़े मियां छोटे मियां', 'मैदान' से आगे जरूर है, लेकिन लगता है कि वीकेंड के बाद इसकी हालत खराब होने वाली है।
कमाई
'बड़े मियां छोटे मियां' की कमाई में हुआ मामूली इजाफा
सैकनिल्क के मुताबिक, 'बड़े मियां छोटे मियां' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी शनिवार को 8.50 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार की छुट्टी के बावजूद फिल्म की कमाई में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ।
इस फिल्म ने पहले दिन देश में हिंदी समेत सभी 5 भाषाओं में 15.65 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन इसकी कमाई आधी से भी कम हो गई। फिल्म ने महज 7.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
इसका कुल कारोबार 31.75 करोड़ रुपये हो गया है।
मैदान
'मैदान' को मिला फायदा
उधर 'मैदान' की कमाई भले ही कम हो रही हो, लेकिन इसे तारीफ बहुत मिल रही है। इसने पहले दिन 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इस फिल्म ने दूसरे दिन 3 करोड़ रुपये कमाए थे शनिवार यानी तीसरे दिन फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े। रिलीज से पहले इसके पेड प्रीव्यू भी हुए थे, जिससे फिल्म ने 2.6 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस तरह फिल्म ने कुल 15.60 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
स्टारकास्ट
दोनों फिल्मों के कलाकार और निर्देशक
'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन , मानुषी छिल्लर , अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित बोस रॉय भी अहम भूमिकाओं में हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म महज अपने एक्शन को लेकर चर्चा में है।
उधर अमित शर्मा के निर्देशन में बनी 'मैदान' में अजय देवगन, प्रियमणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। यह फिल्म फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के सफरनामा पर आधारित है।
क्रू
'क्रू' ने फिर पकड़ी रफ्तार
दूसरी तरफ 29 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'क्रू' में तब्बू, करीना कपूर और कृति सैनन की अदाकारी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है।
'क्रू' ने 16वें दिन 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि 15वें दिन फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई थी।
इसने अपनी रिलीज के तीसरे शुक्रवार को 83 लाख रुपये कमाए थे, लेकिन शनिवार को फिर इसकी कमाई में उछाल आया।
यह अब तक 67.38 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।