'क्रू' ने दूसरे दिन भी की बढ़िया कमाई, महज 2 दिन में छाप लिए इतने करोड़
करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की फिल्म 'क्रू' बीते शुक्रवार यानी 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच कितना उत्साह है, इसका अंदाजा इसकी कमाई से भी लगाया जा सकता है। फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ खूब जुट रही है। पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। आइए जानते हैं 'क्रू' के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
2 दिन में फिल्म ने किया लगभग 19 करोड़ रुपये का कारोबार
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'क्रू' ने शनिवार यानी दूसरे दिन देशभर में 9.6 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, ये सिर्फ अनुमानित आंकड़े हैं। सटीक आंकड़ा सामने आने के बाद फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। तब्बू, करीना और कृति की इस फिल्म ने महज 2 दिन में 18.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। पहले दिन इस फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
दुनियाभर में इतने करोड़ रुपये कूट चुकी फिल्म
गुड फ्राइडे के बाद दूसरे दिन यानी शनिवार को भी छुट्टी होने की वजह से फिल्म को फायदा मिला, वहीं अब ऐसी उम्मीद है कि तीसरे दिन भी यह फिल्म तगड़ा कलेक्शन कर सकती है। उधर शुरुआती 3 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 30 करोड़ रुपये के आसपास पहुंचने की उम्मीद है। 'क्रू' ने दुनियाभर में भी कमाई के मामले में तहलका मचा दिया है। फिल्म दुनियाभर में लगभग 21 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
कुछ ऐसी है 'क्रू' की कहानी
इस फिल्म के निर्देशक राजेश ए. कृष्णन हैं। दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी इसमें नजर आए हैं। फिल्म का बजट 40-50 करोड़ रुपये के बीच में है। एकता कपूर ने रिया कपूर के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। इसकी कहानी 3 एयर होस्टेस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी कंपनी कंगाल हो चुकी है, लेकिन वो इस बात को छुपा रही हैं,. वहीं ये तीनों हीरोइनें अपने क्रू के साथ मिलकर जिंदगी में तगड़ा संघर्ष कर रही हैं।
जानिए 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' और 'मडगांव एक्सप्रेस' का हाल
एक हफ्ते पहले ही रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' और कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' रिलीज हुई थीं। कमाई के मामले में ये फिल्में एक-दूसरे से ज्यादा अंतर से पीछे नहीं हैं। 9वें दिन 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने 1.50 करोड़ रुपये कमाए, वहीं 'मडगांव एक्सप्रेस' ने 1.25 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े। दोनों फिल्मों के कुल कारोबार की बात करें तो 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने 13.95 करोड़, वहीं 'मडगांव एक्सप्रेस' ने 15.65 करोड़ रुपये की कमाई की है।