LOADING...
'सरदार उधम सिंह' में पिता इरफान के युवा किरदार को निभाने वाले थे बाबिल- प्रोड्यूसर
इरफान खान और बाबिल खान

'सरदार उधम सिंह' में पिता इरफान के युवा किरदार को निभाने वाले थे बाबिल- प्रोड्यूसर

Oct 10, 2021
05:07 pm

क्या है खबर?

महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की बायोपिक फिल्म 'सरदार उधम सिंह' चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल सरदार उधम के किरदार में नजर आने वाले हैं। हालांकि, इस किरदार के लिए विक्की पहली पसंद नहीं थे। दिवंगत अभिनेता इरफान खान फिल्म में सरदार उधम का किरदार निभाने वाले थे। अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म में इरफान के बेटे बाबिल खान अपने पिता के युवा किरदार को अदा करने वाले थे।

रिपोर्ट

फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी लहिरी ने किया खुलासा

इस फिल्म को रॉनी लहिरी ने प्रोड्यूस किया है। समाचार एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी ने इस संबंध में खुलासा किया है। रॉनी ने कहा, "मैंने बाबिल को देखा, जब वह स्कूल में थे। इरफान चाहते थे कि हम उनसे मिलें क्योंकि इस फिल्म में एक पड़ाव पर उन्हें इरफान सर के यंग वर्जन का किरदार निभाना था।" हालांकि, उन्होंने इसको लेकर अधिक जानकारी साझा नहीं की है।

सूचना

इरफान की तबीयत बिगड़ने के चलते विक्की की हुई फिल्म में एंट्री

'सरदार उधम सिंह' का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है। इस साल जून में शूजित के प्रोड्यूसिंग पार्टनर रॉनी ने बताया था कि उन्होंने एक अलग प्रोजेक्ट के लिए बाबिल के साथ हाथ मिलाया है। शूजित 'सरदार उधम सिंह' इरफान के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी बिगड़ती सेहत के चलते यह फिल्म विक्की की झोली में चली गई। पिछले साल 29 अप्रैल को 54 साल की उम्र में इरफान का कैंसर के कारण निधन हो गया था।

डिजिटल रिलीज

16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर आएगी फिल्म

'सरदार उधम सिंह' मुख्य रूप से अमृतसर के 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के बदले की कहानी है। सरदार उधम वह महान क्रांतिकारी थे, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ब्रिटिश हुकूमत से इस नरसंहार का बदला लेने के लिए सरदार उधम ने लंदन में माइकल ओ'डायर की हत्या की थी। यह फिल्म 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। इसका ट्रेलर कुछ ही दिन पहले रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

डेब्यू फिल्म

अनुष्का की प्रोडक्शन वाली फिल्म से डेब्यू करेंगे बाबिल

बाबिल का फिल्मी सफर 'काला' से शुरू हो सकता है। इस फिल्म में उनके साथ चर्चित अभिनेत्री तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी भी नजर आएंगी। यह फिल्म अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' के बैनर तले बन रही है। हाल में रिलीज हुए फिल्म के टीजर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।