'बाहुबली' डायरेक्टर राजामौली सहित पूरा परिवार मिला कोरोना पॉजिटिव, घर पर ही हुए क्वारंटाइन
देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कड़ी सावधानी बरतने के बावजूद लोग किसी न किसी वजह से इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब खबर आई है कि ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजामौली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीट के जरिए दी। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि घर के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
बुखार होने पर करवाया था कोरोना टेस्ट
राजामौली ने ट्वीट में लिखा, 'मुझे और मेरे परिवार को कुछ दिनों से बुखार था। धीरे-धीरे बुखार ठीक होने लगा, लेकिन फिर भी हमने टेस्ट करवाया। टेस्ट के रिजल्ट में हम कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डॉक्टर्स की सलाह पर हम होम क्वारंटाइन हो गए।' उन्होंने लिखा, 'हममें कोई लक्षण नहीं हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं। लेकिन पूरी सावधानी और निर्देशों का पालन कर रहे हैं। हमें एंटीबॉडीस डेवलप होने का इंतजार हैं ताकी प्लाज्मा डोनेट कर सकें।'
देखिए राजामौली का पोस्ट
ये हस्तियां भी हो चुकी है कोरोना पॉजिटिव
हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। इन सभी को नानावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। हालांकि, अब ऐश्वर्या और आराध्या ठीक होकर अपने लौट चुकी हैं। जबकि अमिताब और अभिषेक हॉस्पिटल में ही हैं। इनसे पहले कनिका कपूर, करीम मोरानी, शजा मोरानी, जोया मोरानी, मोहिना सिंह, किरण कुमार और अभिनेता पूरब कोहली भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं राजामौली
राजामौली के फिल्मी करियर की बात करें तो जल्द ही वह दर्शकों के सामने अपनी अगली फिल्म 'RRR' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में NT रामा राव जूनियर मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रेया सरन जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल 8 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
हर दिन बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
कोरोना वायरस का कहर हर दिन में बढ़ता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 52,123 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 15,83,792 हो चुकी है। जबकि 34,968 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। भारत के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अब तक 4,00,651 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 14,463 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।
इस खबर को शेयर करें