आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' का बनेगा सीक्वल, प्रोजेक्ट पर चल रहा काम
क्या है खबर?
वर्तमान में बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों के सीक्वल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इस तरह की फिल्मों को दर्शक पसंद भी करते हैं। अब इस कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है।
खबरों की मानें तो आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल बनने वाला है।
यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी जिसमें आयुष्मान के साथ दिग्गज अभिनेत्री नुसरत भरुचा नजर आई थीं। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।
रिपोर्ट
फिल्म का सीक्वल बनाना वाजिब है- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान की सुपरहिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की सफलता को भुनाने के लिए मेकर्स इसका सीक्वल बनाएंगे।
एक सूत्र ने कहा, "फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने न सिर्फ सिनेमाघरों में बल्कि टेलीविजन पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इससे पता चलता है कि दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया है और इसे बार-बार देखा जा रहा है। यह दर्शकों के फिल्म के प्रति प्यार को दर्शाता है। इसलिए, फिल्म का सीक्वल बनाना वाजिब है।"
जानकारी
स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम
सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म के सीक्वल के लिए निर्देशक राज शांडिल्य पिछले कुछ समय से स्क्रिप्ट को फाइनल करने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि वह एक और फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं।
सूत्र की मानें तो इन दो फिल्मों में कौन सी फिल्म की शूटिंग पहले शुरू होगी, इसको लेकर चीजे बहुत स्पष्ट नहीं है।
उम्मीद की जा रही है कि एक महीने में इस संबंध में विस्तृत जानकारी सामने आएगी।
सूचना
आयुष्मान हैं फिल्म के लिए ऑरिजनल च्वाइस
इस फिल्म के सीक्वल में ऑरिजनल फिल्म के कलाकार आयुष्मान नजर आ सकते हैं।
एक सूत्र ने बताया, "हां, बिल्कुल वह तो ऑरिजनल च्वाइस हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक सीक्वल फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं सुनी है।"
ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल को लेकर कोई औपचारिकताएं अभी शुरू नहीं की हैं। उनका कहना है कि महामारी के हालात में जब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती, हमें इंतजार करना होगा।
ऑरिजनल फिल्म
ऐसी है ऑरिजनल फिल्म
'ड्रीम गर्ल' एक रोमांस कॉमेडी फिल्म है, जिसमें मनजोत सिंह और अन्नू कपूर भी अहम भूमिका में दिखे थे।
इस फिल्म का निर्देशन शांडिल्य ने किया था। फिल्म के लेखन की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधे पर थी। फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था।
फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और इसने मेकर्स को 142.26 करोड़ रुपये का मुनाफा दिलाया था।
IMDb पर भी इस फिल्म को दस में से सात रेटिंग्स मिली हैं।