
आयुष्मान खुराना ने बताया, सिर्फ इस शर्त पर बनने चाहिए फिल्मों के सीक्वल
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता की खुशी मना रहे हैं। यह 2019 में आई उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। एक बार फिर से आयुष्मान ने फिल्म में पूजा बनकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।
यह उनके करियर का दूसरा सीक्वल है। इससे पहले उनकी फिल्म वह अपनी फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के सीक्वल 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आए थे।
अब उन्होंने फिल्मों के सीक्वल पर बात की है।
खबर
सीक्वल की होनी चाहिए यह शर्त
DNA इंडिया से आयुष्मान ने फिल्मों के सीक्वल पर बात की।
उन्होंने कहा कि फ्रैंचाइज की ताकत का फायदा शुरुआती आंकड़ों और लोकप्रियता में मिलता है। हालांकि, किसी भी फिल्म के सीक्वल की तब तक कोशिश नहीं करनी चाहिए, जब तक पहली फिल्म के पैमानों तक न पहुंच सकें।
उन्होंने कहा कि सीक्वल को पहली फिल्म से बेहतर होना चाहिए। 'ड्रीम गर्ल 2' की शूटिंग तभी शुरू हुई थी जब उसकी स्क्रिप्ट 'ड्रीम गर्ल' के स्तर की हो गई थी।
संदेश
संदेश नहीं, मनोरंजन है प्राथमिकता- आयुष्मान
आयुष्मान की फिल्मों का विषय हमेशा से अलग रहा है। वह सामाजिक संदेशों वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इसके विपरीत आयुष्मान ने कहा कि उनका मकसद मनोरंजन करना है। संदेश देना प्राथमिकता में दूसरे नंबर पर आता है।
उन्होंने कहा, "फिल्म लोगों को बांधकर रखनी चाहिए, और यह मेरी हर फिल्म में होता है।"
उन्होंने माना कि वह अपनी संदेश वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने इससे हटकर भी फिल्में की हैं।
कमाई
'ड्रीम गर्ल 2' ने कमाए 100 करोड़ रुपये
'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आई हैं।
इनके अलावा फिल्म में मनजोत सिंह, अन्नू कपूर, परेश रावल, अभिषेक बनर्जी, राजपाल यादव जैसे कॉमेडियन नजर आए हैं। दर्शकों को आयुष्मान का पूजा का अवतार काफी पसंद आ रहा है और फिल्म अब तक 100 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
निर्देशक राज शांडिल्य की यह फिल्म मथुरा की पृष्ठभूमि पर बनी है और छोटे शहरों में खास तौर से पसंद की जा रही है।
ड्रीम गर्ल
ZEE5 पर है 'ड्रीम गर्ल'
फ्रैंचाइज की पहली फिल्म 2019 में आई थी। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा नजर आई थीं।
इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में आयुष्मान ने पूजा बनकर सबका दिल जीत लिया था। फिल्म में उनके साथ अन्नू कपूर और अभिषेक बनर्जी मौजूद थे।
करीब 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।