'ड्रीम गर्ल 2': आयुष्मान खुराना ने बताई नुसरत की जगह अनन्या पांडे को लेने की वजह
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। अब शुक्रवार को फिल्म का सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज होने वाला है। फिल्म के रिलीज से पहले आयुष्मान घबराए भी हैं।
जहां पिछली बार फिल्म में नुसरत भरूचा नजर आई थीं, वहीं इस बार आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे की जोड़ी बनी है।
अब उन्होंने एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म में नुसरत की जगह अनन्या को लेने की वजह बताई है।
वजह
इस वजह से अनन्या की हुई कास्टिंग
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में आयुष्मान ने बताया कि यह फिल्म का सीक्वल है, जो पूरी तरह से नई फिल्म है। इसके लिए नई कास्टिंग की जरूरत थी और अनन्या इस किरदार के लिए उचित थीं।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह हिम्मती हैं और फिल्म में उनका अच्छा योगदान है। जिस तरह उन्होंने मथुरा की बोली पकड़ी है, वह शानदार है। उनके साथ काम करना मजेदार था। मैं उनके साथ आगे भी काम करना चाहूंगा।"
घबराहट
10वीं के रिजल्ट जैसा महसूस कर रहे आयुष्मान
कोरोना महामारी के बाद आयुष्मान की फिल्में 'डॉक्टर जी' और 'एन एक्शन हीरो' बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थीं। ऐसे में आयुष्मान इस फिल्म को लेकर भी थोड़ा घबराए हैं।
उन्होंने कहा, "थोड़ा घबराना अच्छा है। मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं जैसे 10वीं बोर्ड के रिजल्ट आने वाले हों। यह बात भी है कि यह लोगों की फिल्म है और यह छोटे शहरों में भी पसंद की गई है, तो मैं इसके लिए उत्साहित भी हूं।"
नुसरत भरूचा
नुसरत ने जताई थी निराशा
इससे पहले नुसरत भरूचा ने एक इंटरव्यू में फिल्म के लिए संपर्क न किए जाने पर निराशा जाहिर की थी।
उन्होंने कहा था, "मैं 'ड्रीम गर्ल' का हिस्सा थी और मैं पूरी टीम को बहुत पसंद करती हूं। ये सिर्फ वही बता पाएंगे कि उन्होंने मुझे 'ड्रीम गर्ल 2' में कास्ट क्यों नहीं किया। इसकी कोई वजह नहीं है और इसका कोई जवाब नहीं है। मैं एक इंसान हूं तो जाहिर है, यह दुखी करता है। यह गलत है।"
ड्रीम गर्ल 2
फिर 'पूजा' बने आयुष्मान
आयुष्मान की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने 2019 में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। फिल्म में पूजा बनकर आयुष्मान ने लोगों को खूब हंसाया था।
'ड्रीम गर्ल' ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में मनजोत सिंह और अन्नू कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखे थे। विजय राज और अभिषेक बनर्जी ने भी फिल्म में काम किया था।
अब 25 अगस्त को 'ड्रीम गर्ल 2' आ रही है।