आयुष्मान खुराना टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना उन कलाकारों में से एक हैं जो हमेशा अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। इसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। अब आयुष्मान ने प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम की 100 सबसे प्रतिभाशाली लोगों की 2020 की लिस्ट में अपने लिए जगह बना ली है। बता दें कि इसी के साथ वह इस साल टाइम 100 की लिस्ट में शामिल होने वाले अकेले भारतीय अभिनेता भी बन गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का नाम भी लिस्ट में शुमार
बता दें कि इसी लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शुमार है। उन्होंने नेतोओं की श्रेणी में जगह बनाई है। वहीं, आयुष्मान ने इस बात की जानकारी खुद अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। आयुष्मान ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'टाइम की 100 सबसे प्रतिभाशाली लोगों की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' इसके बाद से ही लगातार उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं।
देखिए आयुष्मान खुराना का पोस्ट
दीपिका ने बांधे आयुष्मान की तारीफों के पुल
आयुष्मान को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी उनके लिए एक खूबसूरत नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, 'आयुष्मान मुझे उनकी डेब्यू फिल्म 'विक्की डोनर' से याद है। वैसे तो वह सालों से कई माध्यमों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं, लेकिन आज हम और आप उनके बारे में इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्मों और किरदारों से प्रभाव छोड़ा है।'
सफलतापूर्वक अपने किरदार में ढल जाते हैं आयुष्मान- दीपिका पादुकोण
दीपिका ने आगे लिखा, 'जहां एक ओर अक्सर लीड एक्टर पुरुषों की मर्दानगी पर आधारित सीमाओं में ही बंधे रह जाते हैं, वहीं आयुष्मान सफलतापूर्वक उन किरदारों में ढले हैं जो इन्हें चुनौती देते हैं।' उन्होंने लिखा, 'भारत की एक 1.3 बिलियन आबादी में कम ही लोगों के सपने सच होते हुए दिखते हैं। आयुष्मान भी इन्हीं में से एक हैं। उन्होंने अपने टैलेंट, कड़ी मेहनत, धैर्य, दृंढ़ता और निडरता से यह मुकाम हासिल किया।'
हमेशा कुछ अलग करते दिखते हैं आयुष्मान
आयुष्मान के करियर की बात करें तो उन्होंने 2012 में शूजीत सरकार की फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह 'दम लगा के हईशा', 'बरेली की बर्फी', 'अंधाधुन', 'बधाई हो', 'बाला', 'आर्टिकल 15' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों का हिस्सा बने। आयुष्मान को हमेशा ऐसे किरदारों की तलाश रहती है जिसमें वह कुछ अलग दर्शकों के सामने पेश कर सकें। पिछली बार उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'गुलाबो सिताबों' में देखा गया था।