Page Loader
आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में पूरे किए आठ साल, सफर को याद कर हुए भावुक

आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में पूरे किए आठ साल, सफर को याद कर हुए भावुक

Apr 21, 2020
12:16 pm

क्या है खबर?

फिल्म इंडस्ट्री में हर दिन नए चेहरे अपनी आंखों में सपने लिए आते हैं, लेकिन कम ही लोगों को सफलता मिल पाती है। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ऐसे सितारे हैं जिनका बॉलीवुड में कोई कनेक्शन न होते हुए भी उन्होंने केवल अपनी अदाकारी के दम पर दुनियाभर में पहचान हासिल की। इसी लिस्ट में आयुष्मान खुराना का भी नाम है। बीते सोमवार को वह फिल्म इंडस्ट्री में आठ सालों का सफर पूरा कर चुके हैं।

हिट

जबरदस्त हिट फिल्मों के साथ पूरे किए आठ साल

आयुष्मान ने अब तक केवल उन विषयों पर फिल्में बनाई हैं जिन्हें करने से पहले दूसरे अभिनेता दो बार जरूर सोचेगा। उन्होंने 20 अप्रैल, 2012 को आई फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में अपना सफर शुरु किया था। इसके बाद से वह लगातार एक के बाद एक जबरदस्तर हिट और हटके फिल्में बना रहे हैं। चाहे 'आर्टिकल 15' में कास्ट पॉलिटिक्स का मुद्द उठाना हो या 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में गे की भूमिका। उन्होंने खुद को साबित किया है।

मुश्किलें

बेहद मुश्किलों से पूरा किया आयुष्मान ने यह सफर

'विक्की डोनर' के आठ साल होने पर आयुष्मान ने कहा, "ये आठ साल मेरे लिए बहुत संतोषजनक, सादगीपूर्ण और रोमांचक रहे हैं। मैं इसमें कुछ भी नहीं बदलना चाहता। मैं सिर्फ भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे अपने सपनों का पीछा करने की काबिलियत दी।" आयुष्मान ने बताया, "यह सफर इतना आसान नहीं था। इसकी कीमत मैंने आसूओं से चुकाई, मुझमें कॉम्फिडेंस की कमी आ गई थी, लेकिन निश्चित रूप से यह बहुत रोमांचक रहा।"

सफलता

अपनी सफलता के लिए फिल्ममेकर्स को कहा शुक्रिया

आयुष्मान ने अपनी सफलता का श्रेय दर्शकों और फिल्ममेकर्स को दिया। उन्होंने कहा, "मैं इस इंडस्ट्री का शुक्रगुजार हूं जो मेरे जैसे बाहर से आने वालों का भी दिल खोलकर स्वागत करती है। मैं उन सभी फिल्ममेकर्स का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे अपनी फिल्मों का हिस्सा बनाया। उन्हीं की वजह से आज मैं इस मुकाम तक पहुंचा।" आयुष्मान ने सबसे ज्यादा अपने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा, फैंस ने हमेशा उनके द्वारा चुनी हुई फिल्मों को सराहा है।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं आयुष्मान

आयुष्मान को पिछली बार फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में देखा गया था। फिल्म में उन्हें गे की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि वह 1976 में आई फिल्म 'छोटी सी बात' के रीमेक में भी नजर आ सकते हैं।