पहली बार 'डॉक्टर जी' के किरदार में दिखेंगे आयुष्मान खुराना, साइन की नई फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना फिल्मों की सफलता की गारंटी बनते जा रहे हैं। वह जिस भी फिल्म में होते हैं वह सुपरहिट रहती है। आयुष्मान फिल्मों की अलग कहानी देखकर ही साइन करते हैं। अब आयुष्मान ने अपनी अगली फिल्म का भी ऐलान कर दिया है। उनकी इस फिल्म को 'डॉक्टर जी' नाम दिया गया है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अनुभूति कश्यप के हाथों में सौंपी गई है।
आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर किया ऐलान
'डॉक्टर जी' को जंगली पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। जो इससे पहले आयुष्मान के साथ 'बधाई हो' और 'बरेली की बर्फी' जैसी सुपरहिट फिल्में भी बना चुके हैं। अब अपनी इस फिल्म का ऐलान करते हुए आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है। जिसमें वह फिल्म की स्क्रीप्ट हाथ में पकड़े दिख रहे हैं। इसके कवर पेज पर फिल्म के स्टोरी राइटर, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स राइटर का भी नाम लिखा हुआ है।
देखिए आयुष्मान खुराना का पोस्ट
आयुष्मान को बेहद पसंद आई स्क्रिप्ट
अपनी इस फिल्म को लेकर बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, "फिल्म 'डॉक्टर जी' की स्क्रिप्ट मुझे बेहद पसंद आई थी और मैंने तुरंत इसके लिए हांमी भर दी। क्योंकि इसमें बिल्कुल अलग और फ्रेश कहानी दिखाई जाएगी।" अभिनेता ने कहा कि इस फिल्म का आइडिया बिल्कुल नया है। इस फिल्म के सामाजिक विषय को देखकर दर्शक भी सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे और यह उन्हें खूब हंसाएगी भी।
डॉक्टर के किरदार में दिखेंगे आयुष्मान
बता दें कि फिल्म में पहली बार आयुष्मान को एक डॉक्टर का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही अनुभूति का कहना है, "मैं फिल्ममेकिंग के काम में पूरे जुनून के साथ आई हूं। मैं जंगली पिक्चर्स और आयुष्मान खुराना जैसे टैलेंटेड अभिनेता के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।" फिलहाल फिल्म की पूरी स्टार कास्ट का खुलासा नहीं किया गया है।
इस फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं आयुष्मान
आयुष्मान के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछले कुछ समय से वह अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर भी लीड रोल में दिखेंगी।