Page Loader
'डॉक्टर जी' के लिए आयुष्मान खुराना ने ली बड़ी रकम, जानिए पूरी स्टारकास्ट की फीस
'डॉक्टर जी' के कलाकारों ने कितनी ली फीस? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ayushmannk)

'डॉक्टर जी' के लिए आयुष्मान खुराना ने ली बड़ी रकम, जानिए पूरी स्टारकास्ट की फीस

Oct 14, 2022
04:58 pm

क्या है खबर?

आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' कई सामाजिक मुद्दे को टटोलती है। इसमें हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ मनोरंजन का भरपूर तड़का लगाया गया है। फिल्म 14 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आई है। इसका निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत कैसी रहती है। वहीं इस फिल्म के कलाकारों ने मेकर्स से मोटी रकम हासिल की है। आइए फिल्म की स्टारकास्ट की फीस पर नजर डालते हैं।

#1

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान फिल्म का मुख्य चेहरा हैं, इसलिए उनकी फीस भी तगड़ी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए मेकर्स से आठ करोड़ रुपये लिए हैं। वह इसी रेंज के आसपास अपनी फिल्मों के लिए फीस चार्ज करते हैं। फिल्म में आयुष्मान ने डॉक्टर उदय गुप्ता की भूमिका निभाई है। इस फिल्म के लिए अभिनेता को दर्शकों और समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

#2

रकुल प्रीत सिंह

'डॉक्टर जी' में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह आयुष्मान की जोड़ीदार बनी हैं। उन्हें इस फिल्म में आयुष्मान की दोस्त की भूमिका में देखा गया है। दोनों को पर्दे पर साथ देखना दर्शकों के लिए नया अनुभव है। खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए रकुल प्रीत की फीस आयुष्मान की तुलना में आधी से भी कम है। उन्होंने इस फिल्म के लिए 3.5 करोड़ रुपये फीस ली है।

#3

शेफाली शाह

शेफाली शाह पर्दे पर अपने किरदारों को निभाना बखूबी जानती हैं। वह फिल्म में सीनियर डॉक्टर की भूमिका में हैं। उन्होंने संजीदगी से एक सख्त टीचर और जिम्मेदार डॉक्टर का किरदार पर्दे पर उतारा है। ऐसी चर्चा है कि उन्हें इस फिल्म के लिए 60 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। भले उनकी फीस लीड कलाकारों की तुलना में कम है, लेकिन उनके काम की सराहना हो रही है।

#4

शीबा चड्ढा

शीबा चड्ढा सहायक भूमिकाओं में भी जान फूंक देती हैं। वह इस फिल्म में सिंगल मां के किरदार में नजर आई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए करीब 40 लाख रुपये दिए गए हैं। वह इससे पहले माधुरी दीक्षित की फिल्म 'मजा मा' में नजर आई थीं। हालांकि, फिल्म में उनके अभिनय को खास तवज्जो नहीं दी गई। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी।

#5 & 6#

झूमा मित्रा और परेश पाहुजा

इस फिल्म में बड़े सितारों के साथ कई अनजाने चेहरे भी नजर आए हैं। टीवी अभिनेत्री झूमा मित्रा फिल्म में डॉक्टर की भूमिका में दिखी हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें फिल्म के लिए बतौर फीस 20 लाख रुपये दिए गए हैं। अभिनेता परेश पाहुजा भी कलाकारों की टुकड़ी में शामिल हैं। खबरों के अनुसार, उन्हें इस फिल्म के लिए पांच लाख रुपये की राशि दी गई है।