आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' 17 सितंबर को होगी रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेता आयुष्मान खुराना फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाओं के लिए चर्चा में बने रहते हैं। वह पात्रों को बेहद सलीके से पर्दे पर उतारने की कोशिश करते हैं।
हाल ही में उन्होंने अनुभव सिन्हा की आगामी फिल्म 'अनेक' से अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
अब आयुष्मान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। आयुष्मान की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म इसी साल 17 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
आयुष्मान ने फिल्म की रिलीज से संबंधित जानकारी को साझा किया
आयुष्मान ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'नाम 'अनेक' लेकिन रिलीज डेट एक। आपसे मिलते हैं 17 सितंबर, 2021 को।
वहीं, उनके द्वारा शेयर किए इंस्टाग्राम फोटो में लिखा गया है, 'अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आयुष्मान की फिल्म 'अनेक' 17 सितंबर, 2021 को रिलीज होगी। फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडिया वर्क्स द्वारा निर्मित किया जा रहा है।'
जानकारी
फिल्म को असम में किया जा रहा शूट
हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। इसके बाद निर्माताओं ने उत्तर पूर्व के क्षेत्र में इस फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग की योजना बनाई थी। फिलहाल फिल्म को असम में शूट किया जा रहा है।
बयान
अनुभव सर के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं- आयुष्मान
2019 में रिलीज हुई फिल्म 'आर्टिकल 15' की सफलता के बाद अनुभव के साथ आयुष्मान अब अपनी दूसरी फिल्म 'अनेक' में काम कर रहे हैं।
आयुष्मान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'एक बार फिर से अनुभव सिन्हा सर के साथ काम करने का मौका मिला है। अनुभव सर के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।'
इस फिल्म के बारे में अभी अधिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
रिपोर्ट
निर्देशक अनुभव की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म 'अनेक' निर्देशक अनुभव की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी, जिसका निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाएगा।
अनुभव इससे पहले 'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। अब उम्मीद है कि आगामी फिल्म 'अनेक' को भी फैंस का भरपूर प्यार मिलेगा।
फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट कौन अदाकारा होंगी, अभी इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। फिल्म की कास्टिंग से संबंधित अन्य जानकारी जल्द सामने आ सकती है।
वर्कफ्रंंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं आयुष्मान
आयुष्मान खुराना अभी लगातार अपने प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं। वह अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वह फिल्म इसी साल 9 जुलाई को रिलीज होगी और इसमें उनके साथ वाणी कपूर मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नजर आएंगी।
इसके अलावा वह अपनी आगामी फिल्म 'डॉक्टर जी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बन रही यह फिल्म स्त्री रोग के विषय पर है।