'अवतार 2' ने पहले दिन ही ताेड़ा हॉलीवुड की इन चार फिल्मों का रिकॉर्ड
क्या है खबर?
दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'अवतार' के सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की है।
जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन हॉलीवुड की टॉप चार फिल्मों को पछाड़ दिया है।
सामने आ रहे शुरुआती आंकड़ों की मानें तो 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने शुक्रवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
बॉक्स ऑफिस
हॉलीवुड की इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई 'अवतार 2'
फिल्म ने ओपनिंग डे पर हॉलीवुड की टॉप चार फिल्म- 'स्पाइडरमैन-नो वे होम', 'एवेंजर्स- इन्फिनिटी वॉर', 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' और 'थॉर- लव एंड थंडर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
हालांकि, जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' पहले स्थान पर जगह बनाने वाली 'एवेंजर्स: द एंड गेम' का पीछे छोड़ने में नाकामयाब रही।
'अवतार' के सीक्वल ने 38 करोड़ की कमाई की है, वहीं 'एंड गेम' ने 53.60 करोड़ का कलेक्शन किया था।
जानकारी
हॉलीवुड की टॉप-5 फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन
1. एवेंजर्स: द एंड गेम - 53.60 करोड़ 2. स्पाइडरमैन-नो वे होम - 32.67 करोड़ 3. एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर - 31.30 करोड़ 4. डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस - 28.35 करोड़ 5. थोर: लव एंड थंडर - 18.20 करोड़
तुलना
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को नहीं पछाड़ पाई फिल्म
जेम्स की फिल्म ने भले ही हॉलीवुड की चार फिल्मों का पटखनी दे दी है, लेकिन 'अवतार 2' हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दो ब्लॉकबस्टर फिल्म को पछाड़ नहीं पाई।
यहां हम साल 2022 की सुपरहिट फिल्म- 'RRR' और 'KGF चैप्टर 2' की बात कर रहे हैं।
कन्नड़ अभिनेता यश की फिल्म 'KGF चैप्टर 2' ने पहले दिन 116 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
वहीं 'RRR' ने ओपनिंग डे पर 133 करोड़ रुपये का कारोबर किया था।
घोषणा
'अवतार' फ्रेंचाइजी की आखिरी किस्त होगी 'अवतार 3'?
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को तकरीबन 2,500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है।
फिल्म ने भारत में 38 करोड़ की कमाई की है, यानी बजट का मात्र 1.4 फीसदी का कलेक्शन किया है।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या अब 'अवतार' का चौथा और पांचवां पार्ट बनेगा?
दरअसल, स्लैश फिल्म से बातचीत के दौरान जेम्स ने कहा था, "अवतार का चौथा पार्ट आएगा या नहीं, यह 'अवतार 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर निर्भर करेगा।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'अवतार' ने 20,278 करोड़ की कमाई कर 'टाइटैनिक' (14,147 करोड़) का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था।
10 साल तक 'अवतार' का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया। फिर 'एवेंजर्स एंड गेम' (20,332 करोड़) के मेकर्स ने फिल्म को दो बार रिलीज कर 'अवतार' का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
साल 2020 में मेकर्स ने 'अवतार' को चीन में रिलीज किया और 89.40 करोड़ का कारोबार किया।
दुनियाभर में कुल 20,368 करोड़ रुपये कलेक्शन कर 'अवतार' ने 'एवेंजर्स एंड गेम' को पछाड़ दिया।