Page Loader
असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा पर लगाया आरोप, मुकदमा जीतने का दावा झूठा
असित मोदी ने लगाए शैलेश लोढ़ा पर आरोप

असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा पर लगाया आरोप, मुकदमा जीतने का दावा झूठा

Aug 09, 2023
03:16 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित मोदी लगातार विवादों में हैं। पिछले साल शो के मुख्य कलाकार शैलेष लोढ़ा ने उन पर उनके बकाया पैसों का भुगतान न करने का आरोप लगाया था। इसके बाद इस साल उन्होंने निर्माता पर मुकदमा भी कर दिया था। हाल ही में शैलेश ने खबर दी थी कि वह मुकदमा जीत गए हैं। अब असित मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भी शैलेश पर कई आरोप लगाए हैं।

खबर

मुकदमा नहीं जीते हैं शैलेश- असित

ई टाइम्स से बातचीत में असित ने कहा, "शैलेश लोढ़ा ने मुकदमा जीतने का झूठा दावा किया है। उनका यह कहना गलत है कि वह मुकदमा जीत गए हैं। कोर्ट का आदेश कहता है कि इसे आपसी सहमति से सुलझाया गया है। गलत जानकारी देने के पीछे उनकी मंशा को हम नहीं समझ पा रहे हैं। बेहतर होगा कि अब वह यह सब खत्म करें और तथ्यों को तोड़ना मरोड़ना छोड़ दें।"

आरोप

निर्माता ने शैलेश पर लगाए आरोप

असित ने कहा कि जब भी कोई कलाकार शो छोड़ता है, उसे कुछ औपचारिकताएं और कागजी कार्रवाई पूरी करनी होती हैं। उन्होंने शैलेश से कई बार उन्हें पूरा करके अपना भुगतान लेने के लिए कहा, लेकिन वह दस्तखत करने को तैयार नहीं थे। इसके विपरीत वह NCLT (नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) चले गए और अपने भुगतान की मांग करने लगे। प्रोजेक्ट हेट सोहेल रहमानी ने भी आरोप लगाया कि शैलेश ने बिना किसी पूर्व सूचना के शो छोड़ दिया था।

समझौता

शैलेश को बकाया भुगतान करेंगे असित

शैलेश ने इसी साल असित के खिलाफ बकाया भुगतान न करने के खिलाफ NCLT में मामला दर्ज कराया था। शनिवार को NCLT ने समझौते के तहत निर्माताओं को शैलेश का भुगतान देने के लिए कहा था। समझौते की शर्तों के अनुसार, असित द्वारा शैलेश को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से 1,05,84,000 रुपये का भुगतान किया जाना है। मामले की वर्चुअल सुनवाई होने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था।

शैलेश का पक्ष

क्यों औपचारिकता पूरी नहीं कर रहे थे शैलेश?

शैलेश इस शो में 'तारक मेहता' का किरदार निभाते थे। करीब 14 साल तक शो का हिस्सा रहने के बाद, उन्होंने पिछले साल शो छोड़ दिया था। शैलेश और असित की तनातनी खूब सुर्खियों में रही। NCLT के फैसले के बाद खुशी जताते हुए शैलेश ने कहा था कि यह आत्मसम्मान की लड़ाई थी। निर्माता उनसे उनके ही पैसे देने के लिए कुछ शर्तों पर दस्तखत करवाना चाहते थे, जिसके लिए वह तैयार नहीं थे।