LOADING...
आशा भोसले ने 86 की उम्र में किया यूट्यूब डेब्यू, इस गाने से की शुरुआत

आशा भोसले ने 86 की उम्र में किया यूट्यूब डेब्यू, इस गाने से की शुरुआत

May 14, 2020
05:15 pm

क्या है खबर?

लॉकडाउन की वजह से घर में बैठे सितारे अपना वक्त बिताने और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। दिग्गज प्लेबैक सिंगर आशा भोसले का नाम भी लिस्ट में जुड़ गया है। उन्होंने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। फैंस अब सीधे उनके चैनल पर जाकर उनकी जादुई आवाज सुन सकते हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पहला भी रिलीज कर दिया है।

पहला गाना

श्री श्री रविशंकर को दी गाने के जरिए जन्मदिन की बधाई

आशा भोसले ने 13 मई को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के 64वें जन्मदिन पर अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। उन्होंने श्री श्री रविशंकर को बधाई देते हुए उनके लिए बर्थडे सॉन्ग 'मै हूं' गाया। इसके बाद से ही फैंस ने उन्हें खूब प्यार भी देना शुरु कर दिया है। सोशल मीडिया पर अब उनका यह गाना काफी वायरल हो रहे हैं। आशा ने इस यूट्यूब चैनल की जानकारी ट्विटर के जरिए फैंस को पहले ही दे दी थी।

मनोरंजन

इस तरह फैंस का मनोरंजन करेंगी आशा

यूट्यूब चैनल लॉन्च करने को लेकर आशा का कहना है, "लॉकडाउन में मैंने बच्चों को इंटरनेट पर काम करते हुए देखा। उनके जरिए ही इसे जानने की कोशिश की। तब मुझे पता चला कि यह एक बहुत बड़ी दुनिया है और मुझे यहां होना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "मैं यहां अपने 86 साल की उम्र में सीखी हर चीज को फैंस के साथ शेयर करुंगी। अपने गानों से लोगों का मनोरंजन भी करुंगी।"

Advertisement

सकारात्मकता

लोगों के बीच पॉजिटिविटी फैलाने चाहती हैं आशा भोसले

आशा का कहना है कि उनके लिए यह एक नया पड़ाव है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके लिए यह सफर सुखद रहेगा। उन्होंने कहा, "इस समय हर जगह बहुत नेगेटिव माहौल बना हुआ। ऐसे में मैं कोशिश करुंगी कि इसके जरिए कुछ पॉजीटिव चीजे लोगों तक पहुंचा पाऊं।" आशा ने कहा कि इससे हर कोई जुड़ा हुआ है और घर बैठे इसके जरिए आप आसानी से अपने दोस्तों के साथ जुड़ सकते हैं।

Advertisement

अन्य सितारे

ये सितारे भी कर चुके हैं अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च

हाल ही में अभिनेत्री जरीन खान ने भी अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। उनके अलावा सलमान खान ने भी अपने यूट्यूब चैनल 'बीइंग सलमान खान' शुरु होने की जानकारी दी है। कुछ दिन पहले ही कार्तिक आर्यन ने भी अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। जिसके साथ ही उन्होंने 'कोकी पूछेगा' शो भी शुरु कर दिया। वहीं आलिया भट्ट, दिशा पटानी और वरुण धवन जैसे सितारे पहले ही यूट्यूब पर अपने चैनल के साथ कदम रख चुके हैं।

Advertisement