
यौन शोषण के आरोपी आलोक नाथ #MeToo पर आधारित फिल्म में निभाएंगे जज की भूमिका
क्या है खबर?
#MeToo के तहत बॉलीवुड में कई अभिनेता-अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
इसमें कई हाई प्रोफाइल लोगों पर भी आरोप लगे थे।
फैन्स को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब ऑनस्क्रीन 'संस्कारी बाबूजी' का किरदार निभाने वाले आलोक नाथ पर आरोप लगा।
प्रोड्यूसर-लेखक विनता नंदा ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
अब यह खबर सामने आई है कि आलोक ने एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है।
रिपोेर्ट
आलोक ने पूरी की फिल्म की शूटिंग
गौरतलब है कि आलोक पर आरोप लगने के एक महीने के बाद ही सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने अलोक पर बैन लगा दिया था।
लेकिन अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में एक फिल्म के लिए शूट किया है। इस फिल्म में वह एक जज का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।
इस फिल्म में आलोक का यौन उत्पीड़न के खिलाफ कड़ा रुख होगा।
रोल
पहले की थी फिल्म के लिए शूटिंग
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, आलोक से जब फिल्म को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि "मैं अभी कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं और इस फिल्म के लिए मैंने काफी पहले शूटिंग की थी।"
इसके बाद उन्होंने कहा, "कुछ परेशानी है? आप यह सुनकर दुखी लग रहे हैं कि मैं एक फिल्म कर रहा हूं। यह निर्माताओं के लिए एक छोटा सा रोल है, इसे रिलीज़ होने दो।"
छेेड़छाड़
फिल्म के अंत में आलोक देंगे स्पीच
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म का नाम 'मैं भी' है।
एक्टर खालिद सिद्दीकी इस फिल्म में लीड रोल में हैं। इसका निर्देशन नसीर खान ने किया है।
खालिद के अनुसार, फिल्म के अंत में आलोक नाथ एक स्पीच देते हुए भी नज़र आएंगे। वह अपनी स्पीच के जरिए बताएंगे की छेड़छाड़ करना गलत है।
फिल्म में मुकेश खन्ना और शाहबाज खान भी होंगे, दोनों वकील का किरदार निभाते नज़र आएंगे।
यौन शोषण
विनता ने लगाया था बलात्कार का आरोप
आलोक पर #MeToo मूवमेंट के जरिए लेखिका विनता नंदा ने बलात्कार का आरोप लगाया था।
विनता ने फेसबुक पोस्ट के जरिए #MeToo कैंपेन का हिस्सा बनकर खुद पर हुए यौन उत्पीड़न की कहानी बताई थी।
विनता ने अपने पोस्ट में लिखा था कि एक बार वो आलोक के घर पर पार्टी में गईं थीं। रात करीब 2 बजे वो पार्टी से जानें लगीं तो उन्हें आलोक ने ड्रिंक में कुछ मिला कर पिला दिया फिर उनके साथ दुष्कर्म किया।