गायक अरमान मलिक ने की गर्लफ्रेंड से सगाई, जानिए कौन हैं उनकी मंगेतर बनीं आशना श्रॉफ
गायक अरमान मलिक किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह एक से बढ़कर एक हिट गानों में अपनी आवाज देकर दर्शकों के बीच अपना जादू चला चुके हैं। अमूमन अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले अरमान अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं कौन हैं आशना और अरमान के साथ कैसे शुरू हुआ उनकी मुलाकातों का सिलसिला।
पहले जानिए अरमान ने अपनी सगाई का ऐलान कर क्या लिखा
अरमान ने आशना से सगाई कर ली है और घुटनों पर बैठकर अंगूठी पहनाते हुए अपनी कुछ खूबसूरत रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। तस्वीरों में उनकी खुशी साफ झलक रही है। अरमान ने तस्वीरें साझा कर लिखा, 'और हमेशा के लिए हमारी शुरुआत हो चुकी है।' टाइगर श्रॉफ से लेकर तारा सुतारिया तक बॉलीवुड के कई कलाकारों ने उन्हें मुबारकबाद दी है, वहीं प्रशंसक भी अरमान और आशना की प्यारभरी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
यहां देखिए अरमान का पोस्ट
मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं आशना
आशना मुंबई से हैं। उन्होंने स्नातक मुंबई के जुहू में MIT कॉलेज से किया और आगे की पढ़ाई के लिए वह न्यूजीलैंड भी गईं। आशना अपनी मौसी के साथ रहती हैं, जिनके साथ उनका खासा जुड़ाव है। वह एक फैशन और लाइफस्टाइल ब्लॉगर, मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उनके माता-पिता साथ नहीं रहते। आशना की मां किरण श्याम श्रॉफ अभिनेत्री और मॉडल रही हैं, जो बॉलीवुड का हिस्सा रहीं। मॉडलिंग का चस्का आशना को मां को देखकर ही लगा।
कितने करोड़ की मालकिन हैं आशना?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशना की कुल संपत्ति 37 करोड़ रुपये है। विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन और उनका यूट्यूब चैनल खासतौर से उनकी कमाई का जरिया है। आशना NYKAA, लक्स, मैक कॉस्मेटिक, पैंटीन, मेबेलिन, एस्टी लॉडर, गुच्ची और कई दूसरी बड़ी ब्रांड के साथ जुड़ चुकी हैं। यूट्यूब पर आशना के 1 लाख 84 हजार सब्सक्राइबर्स हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 9 लाख 76 हजार फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर आशना अपने प्रशंसकों से लगातार जुड़ी रहती हैं।
अरमान से कब हुई आशना की मुलाकात?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान-आशना 2017 में एक-दूसरे से मिले थे और पहली ही नजर में दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। हालांकि, फिर उनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद फिर उनके दिल मिले और 2019 में दोनों दोबारा साथ आए। अरमान-आशना ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करने से परहेज नहीं किया। हालांकि, दोनों में से किसी ने कभी यह भी स्वीकार नहीं किया कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
अपनी आवाज से सबको लुभा चुके हैं अरमान
संगीत घराने से ताल्लुक रखने वाले अरमान को बचपन में ही संगीत की घुट्टी मिल गई थी। दरअसल, वह जब 4 साल के थे, तभी से उन्हें संगीत सिखाया जाने लगा था। अरमान ने जब 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के पहले एडिशन में हिस्सा लिया, उस वक्त वह महज 8 साल के थे। 'बोल दो ना जरा', 'मैं रहूं या ना रहूं' और 'दिल में हो तुम' जैसे कई सुपरहिट रोमांटिक गाने उन्होंने ही गाए हैं।