शाहरुख खान जैसी आवाज के लिए क्या करते हैं अरिजीत सिंह? कही ये बात
अरिजीत सिंह लंबे समय से अपनी आवाज का जादू चला रहे हैं। संगीत इंडस्ट्री में आने से पहले वह टीवी रिएलिटी शो में भाग लेकर भी लोगों का दिल जीत चुके थे। हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से उनका गाना 'ओ माही' रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी आवाज शाहरुख से नहीं मिलती है। उन्हें इसके लिए काफी रियाज करना पड़ता है।
रिकॉर्डिंग से पहले देर रात तक रियाज करते हैं अरिजीत
एक पॉडकास्ट में अरिजीत ने अपनी गायकी, अपनी आवाज और रियाज पर बात की। उन्होंने कहा, "मैंने अपनी आवाज पर बहुत काम किया है। इसे बहुत तोड़ना-मरोड़ना पड़ता है। यह अपनी आवाज को आकार देने जैसा है। मेरी आवाज शाहरुख जैसी थोड़ी ना है। बहुत रियाज करना पड़ता है। आप रात को देर तक रियाज करते हैं और फिर थककर सो जाते हैं। फिर जब आप सुबह उठते हैं, तब आवाज खुल जाती है।"
मां को बताया पहला गुरु, सोनू निगम रहे प्रेरणा
अरिजीत से कहा गया कि पिछले 5-6 साल में कई लोग उनके जैसा बनना चाहते हैं। इस पर गायक ने प्रतिक्रिया दी, "जैसे उस वक्त हम लोग सोनू निगम बनना चाहते थे।" उन्होंने अपनी गायकी की शुरुआत के बारे में बताया, "मेरी पहली गुरु मेरी मां है। मैंने 'सारेगामा' उनसे ही सीखा है। आपको हमेशा संगीत में रहना होता है। हमेशा बीट पर होना चाहिए। अगर मैं 'सा' पर हूं, तो हॉर्न की आवाज भी मुझे 'रे' सुनाई देगी।"
इन गानों के लिए चर्चा में अरिजीत
अरिजीत इन दिनों 'डंकी' के गानों के लिए चर्चा में हैं। 'ओ माही' से पहले फिल्म से उनका गाना 'लुट पुट गया' ने भी सुर्खियां बटोरी थीं। इसके पहले सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का रोमांटिक गाना 'रुआं' और 'लेके प्रभु का नाम' भी काफी सुर्खियों में रहा। सलमान और अरिजीत की कई सालों से अनबन थी। ऐसे में जब अरिजीत ने उनके लिए गाया, तो प्रशंसक खुश हो गए।
रोमांटिक गानों से बनाई थी पहचान
2010 के दशक में अरिजीत अपने रोमांटिक गानों को लेकर छाए हुए थे। 'तुम ही हो', 'जो तू मेरा हमदर्द है', 'मुस्कुराने की वजह' जैसे गाने हर किसी की प्लेलिस्ट में मौजूद होते थे और अरिजीत युवाओं के नए पसंदीदा गायक बनकर उभरे थे। 2016 मे 'ऐ दिल है मुश्किल' के गानों ने उन्हें लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था। वह आज के दौर के शीर्ष गायकों में शुमार हैं।