दिलजीत दोसांझ से भी दो कदम आगे निकले अरिजीत सिंह, जानिए सबसे महंगे टिकट की कीमत
अरिजीत सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। देश हीं नहीं, बल्कि दुनियाभर में उनके प्रशंसक छाए हुए हैं। उनके लाइव शो को लेकर प्रशंसकों के बीच एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। अरिजीत ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि वह भारत के 5 शहरों में शो करने वाले हैं। आज यानी 22 दिसंबर को उनके टिकट डिस्ट्रिक्ट बॉय जोमैटो पर लाइव हो गए हैं, जिसमें सबसे महंगा टिकट 95,000 रुपये तक पहुंच गया है।
शुरुआती टिकट की कीमत है 13, 500 रुपये
टिकट की कीमत के मामले में अरिजीत ने दिलजीत दोसांझ को भी पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले सबसे महंगे टिकट की कीमत 85,000 रुपये थी, जो टिकट लाइव होने के महज 4 मिनट के अंदर बिक गए थे। अरिजीत के मुंबई वाले शो के टिकट की सबसे शुरुआती कीमत 13,500 रुपये है। यह कीमत गोल्ड सेक्शन के लिए है, जाे गायक को करीब से देखने का मौका देती है। प्लेटिनम सेक्शन के लिए टिकट की कीमत 2,5000 रुपये है।
कहां-कहां होंगे अरिजीत के शो?
अरिजीत अपने इस टूर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वह कहते हैं, "मैं टूर पर वापसी कर बेहद खुश हूं। हमने हर गाने को फिर से एक अलग अंदाज में तैयार किया है। मेरे पास अपने दर्शकों के लिए कुछ सरप्राइज भी है।" बता दें कि अरिजीत 2 फरवरी को दिल्ली और 23 मार्च को मुंबई में परफॉर्म करने वाले हैं। जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच जयपुर, चंडीगढ़ और इंदौर में भी उनके शो होंगे।