Page Loader
अर्चना पूरन सिंह ने बताया 'हड्डी' में नवाज का लुक क्यों लग रहा उनके जैसा
नवाज के लुक की अर्चना पूरन सिंह से हो रही तुलना

अर्चना पूरन सिंह ने बताया 'हड्डी' में नवाज का लुक क्यों लग रहा उनके जैसा

Aug 24, 2022
06:04 pm

क्या है खबर?

मंगलवार को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म 'हड्डी' का ऐलान हुआ। प्रोडक्शन कंपनी जी स्टूडियोस ने एक मोशन पोस्टर के जरिए इस फिल्म का ऐलान किया। इस पोस्टर में नवाज एक महिला के गेटअप में नजर आ रहे हैं। दिलचस्प यह है कि सोशल मीडिया पर उनके लुक की तुलना अर्चना पूरन सिंह से हो रही है। इस तुलना को लेकर ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई। अब अर्चना पूरन सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रतिक्रिया

इस तुलना को अपनी तारीफ समझती हैं अर्चना

अर्चना ने सोशल मीडिया पर छाए मीम्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस तुलना की वजह भी बताई। हिन्दुस्तान टाइम्स से अर्चना ने कहा कि यह तुलना उनके हेयरस्टाइल की वजह से हो रही है। कपिल के शो में शुरुआत में वह अपनी मांग इसी तरह किनारे बनाती थीं। पोस्टर में नवाज का हेयरस्टाइल वैसा ही है। इस तुलना के बारे में अर्चना ने कहा कि किसी भी मुमकिन तरीके से नवाज से तुलना उनके लिए तारीफ ही है।

मीम्स

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे मजेदार मीम्स

'हड्डी' का पोस्टर जारी होने के बाद से ही ट्विटर पर नवाज के लुक और अर्चना की तुलना में मीम्स छा गए थे। एक ट्विटर यूजर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'अर्चना पूरन सिंह के बायोपिक में नवाज।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेकअप और प्रोस्थेटिक पर इतना खर्च करने से बेहतर अर्चना को कास्ट कर लेते। एक यूजर ने सैक्रेड गेम्स में नवाज की तस्वीर के साथ लिखा, 'कभी-कभी तो लगता है अपुन ही अर्चना है।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

ऐसा है नवाज का पोस्टर

हड्डी

नवाज के लिए सबसे अलग है यह फिल्म

इस फिल्म का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा करेंगे। जी स्टूडियोज के साथ मिलकर आनंदिता स्टूडियोज इस फिल्म को प्रोड्यूस करेगी। नवाजुद्दीन ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर कहा, "मैंने अलग-अलग दिलचस्प किरदार निभाए हैं, लेकिन 'हड्डी' एक अनोखा और खास किरदार होगा, क्योंकि इसमें मैं अनदेखे लुक में नजर आऊंगा। यह किरदार मुझे एक अभिनेता के रूप में अपनी क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करेगा।" यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों में नजर आएंगे नवाज

'हड्डी' के अलावा नवाज कई अन्य फिल्मों में नजर आने वाले हैं। नवाज की एक फिल्म 'नूरानी चेहरा' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वह 'अद्भुत' और 'टीकू वेड्स शेरू' जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे। इसके अलावा वह कुशन नंदी की फिल्म 'जोगिरा सा रा रा' में दिखाई देंगे। 'इरुल' की हिंदी रीमेक में भी वह नजर आ सकते हैं। इसके अलावा वह एक अनटाइटल्ड फिल्म भी कर रहे हैं जिसमें वह एक कस्टम अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।