
क्या सलमान खान के साथ 'दबंग 3' से डेब्यू करने जा रहीं हैं अरबाज की गर्लफ्रेंड?
क्या है खबर?
फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के सेट से कई सारी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
अब तक फिल्म को लेकर कई सारी जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
वहीं, हाल ही में एक और रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि 'दबंग 3' से ही अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ऐंड्रियानी डेब्यू करने जा रही हैं।
अब इन खबरों पर खुद जॉर्जिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रिएक्शन
'दबंग 3' में नहीं कर रही अभिनय या डांस- जॉर्जिया
एक समाचार एजेंसी से जॉर्जिया ने बातचीत की। इस दौरान जॉर्जिया से सवाल पूछा गया कि क्या वह 'दबंग 3' में डांस या अभिनय करती नजर आएंगी? इस पर जॉर्जिया ने कहा, "यह सब महज अफवाह है। मैं अरबाज और सलमान खान की क्रिएटिविटी को पसंद करती हूं।"
जॉर्जिया ने आगे साफ कहा कि ना ही वह 'दबंग 3' में अभिनय कर रही हैं और ना ही वह इसमें डांस करती नजर आएंगी।
बयान
फिल्म की रिलीज़ को लेकर काफी उत्साहित- जॉर्जिया
जॉर्जिया ने आगे कहा, "मैं इसकी (दबंग 3) की मेकिंग की हर चीज से प्यार कर रही हूं। इसकी रिलीज़ को लेकर भी मैं काफी उत्साहित हूं।" बता दें कि फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
जॉर्जिया एंड्रियानी का इंस्टाग्राम पोस्ट
बयान
'कैरोलीन कामाक्षी' में मेरा किरदार बहुत दिलचस्प
जॉर्जिया ने बॉलीवुड को ना चुनकर अपनी तमिल सीरीज़ 'कैरोलीन कामाक्षी' को डेब्यू के लिए चुना। इस पर जॉर्जिया ने कहा, "मैंने इसे इसलिए चुना क्योंकि यह बहुत ही दिलचस्प और बहुत ही प्रेरणा देनेे वाला किरदार है।"
फिल्म
'श्रीदेवी बंगलो' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी जॉर्जिया!
बता दें कि बॉलीवुड में जॉर्जिया, 'श्रीदेवी बंगलो' से डेब्यू करने जा रही हैं।
इसमें प्रिया प्रकाश वारियर लीड रोल में हैं। खास बात यह भी है कि फिल्म में अरबाज भी एक्टिंग करते दिखाई देने वाले हैं। इसी में जॉर्जिया भी नजर आएंगी।
एक अन्य इंटरव्यू में जॉर्जिया ने कहा कि वह इसकी शूटिंग के लिए काफी उत्साहित हैं।
फिल्म को साल के आखिरी तक रिलीज करने की तैयारी है।
परिचय
कौन हैं जॉर्जिया?
जॉर्जिया, इटालियन मॉडल, अभिनेत्री और डांसर हैं।
खबरों के मुताबिक, इस समय वह अरबाज को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता रहता है।
अरबाज को डेट करने के कारण वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। जॉर्जिया की अरबाज के परिवार के साथ भी अच्छी बॉन्डिग है।
वह 2017 में आई बॉलीवुड फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' में गेस्ट अपीरियंस में नजर आ चुकी हैं।