शाहरुख खान की 'पठान' को मिली सफलता पर बोले अरबाज खान, सही समय पर आई फिल्म
शाहरुख खान की 'पठान' की ब्लॉकबस्टर सफलता के साथ ही बॉलीवुड के लिए साल 2023 की शुरुआत धमाकेदार रही है। पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्मों का बुरा दौर चल रहा था और ऐसे में सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए राहत लेकर आई। 'पठान' की अभी भी रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी है। अब अरबाज खान ने फिल्म की सफलता पर बात की।
शाहरुख के बुरे दौर का भुगतान है फिल्म- अरबाज
हाल ही में अभिनेता-निर्देशक-निर्माता अरबाज ने 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' की सफलता के बारे में अपने विचार साझा किए। द इनविसिबल सीरीज चैट शो के होस्ट अरबाज ने DNA से बातचीत के दौरान 'पठान' का जिक्र किया और कहा, "यह बहुत जरूरी था और इसकी टाइमिंग बहुत परफेक्ट थी। मुझे लगता है कि पिछले दो वर्षों में शाहरुख और उनका परिवार जिस सबसे गुजरा है, यह उसके लिए एक भुगतान की तरह है।"
'किंग खान' की जमकर की तारीफ
अरबाज ने कहा, "पठान बहुत ही एंटरटेनिंग फिल्म है और शाहरुख खान भी इसमें शानदार लगे। यह इंडस्ट्री के लिए बढ़िया है और विश्वास पैदा करती है कि लोग अच्छी फिल्म देखना चाहते हैं।" इसके आगे वह बोले, "जनता का विवादों से लेना-देना नहीं है। अगर आप संकट पैदा करेंगे या सिनेमाघरों में तोड़फोड़ करते हैं, तो वे अपनी जान जोखिम में नहीं डालेंगे। अगर आप सही में जानना चाहते हैं कि क्या वे बायकॉट करेंगे, तो वे नहीं करेंगे।"
साउथ फिल्मों को लेकर भी की बात
अभिनेता ने साउथ फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मिल रही लगातार सफलता पर बात करते हुए कहा, "इसने हमें आत्मविश्वास भी दिया है, नहीं तो बीच में साउथ की डब फिल्में हमसे ज्यादा चल रही थी। हालांकि ये अच्छी बात है, उसमें कोई दिक्कत नहीं है।" उन्होंने कहा, "इसके बाद हमें अपनी इंडस्ट्री और जनता के विश्वास को वापस पाने की बहुत जरूरत थी, जो पठान की सफलता के साथ हुआ है।"
सलमान के कैमियो को बताया खास
अरबाज ने 'पठान' में सलमान खान के कैमियो को लेकर कहा कि वह बेहद खास था। उन्होंने कहा, "ये दिल के रिशते हैं, इसलिए प्यार और रिस्पेक्ट के चलते ही एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो कर रहे हैं। आज के जमाने ये बहुत बड़ी बात हैं।" इसके अलावा अभिनेता ने बताया कि उन्होंने आधी रात को थिएटर में 'पठान' देखी थी, जिसका शो हाउसफुल था और उन्हें काफी मजा आया था।
होस्टिंग को बता दिया था फेक
अरबाज ने शाहरुख की फिल्म की तो तारीफ कर दी, लेकिन उन्होंने अभिनेता की होस्टिंग स्किल्स पर सवाल उठा दिए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार अरबाज ने कहा, "शो होस्ट करने में शाहरुख असफल रहे। मेरे ख्याल से वह असलीपन और अच्छाई नहीं दिखा पाए थे इसलिए दर्शकों ने उन्हें फेक समझा।" बता दें, शाहरुख ने 'क्या आप पांचवी पास से तेज हैं', 'कौन बनेगा करोड़पति 3' और 'जोर का झटका' जैसे शो होस्ट किए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
गौरतलब है कि शाहरुख की 'पठान' में सलमान खान ने कैमियो किया है, वहीं अब शाहरुख भी 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं, जो 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'पठान' दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।