'मसकली' के रीमिक्स वर्जन से खुश नहीं हैं एआर रहमान, बोले- ओरिजिनल गाने का लुत्फ उठाइए
कुछ दिन पहले ही अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया एक गाना रिलीज किया गया था। इसे 'मसकली 2.0' नाम दिया गया है। यह गाना फिल्म 'दिल्ली 6' के गाने का रीमिक्स वर्जन है। इस ऑरिजनल गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया था। अब लगता है कि उन्हें इसे रीमिक्स करने का अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया है। इसीलिए अब वह सोशल मीडिया पर इस पर तंज कसते हुए नजर आए हैं।
एआर रहमान ने बताया, गाने को बनाने में थी कड़ी मेहनत
एआर रहमान ने अपने ट्वीट में इस गाने पर तंज कसते हुए लिखा, 'कोई शॉर्ट कट नहीं, इसे बानने में बहुत मेहनत लगी है। कई रातों तक जागकर लेखकों, 200 संगीतकारों ने 365 दिनों तक रचनात्मक काम किया। निर्देशक, संगीतकार और गीतकार की टीम के साथ अभिनेताओं और डांस कॉरियोग्राफर्स ने मिलकर इसे बनाया है।' उन्होंने अपना ये पोस्ट शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'ओरिजिनल गाने का लुत्फ उठाइए।'
एआर रहमान ने ट्विटर पर जाहिर की प्रतिक्रिया
इस तरह बनाया गया 'मसकली 2.0'
इस रीमिक्स गाने में सिद्धार्थ मल्त्होत्रा और तारा सुतारिया को थिरकते देखा जा रहा है। गाने में तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने आवाज दी है। इस गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची द्वारा रीक्रिएट किया गया है। 'मसकली 2.0' की खास बात यह है कि इस गाने को एक ही कमरे में शूट किया गया है। सोशल मीडिया इस गाने को लेकर यूजर्स मिली-जुली प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
11 साल पहले बनाया गया था गाना
ऑरिजनल गाने की बात करें तो यह 11 साल पहले आई फिल्म 'दिल्ली 6' में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर पर फिल्माया गया था। इसे एआर रहमान ने कंपोज किया था, जबकि प्रसून जोशी ने इसके लिरिक्स लिखे थे। ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था। वहीं यह गाना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है।
इस कारण भी सुर्खियों में रह चुके हैं रहमान
बता दें कि एआर रहमान काफी समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछले दिनों निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए लोगों की वजह से अचानक कोरोना बढ़ने पर भी रहमान ने प्रतिक्रिया जाहिर की थी। उन्होंने सभी से घरों में अपील करते हुए निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले लोगों से कहा, 'भगवान हमारे दिलों में हैं। यह वक्त धार्मिक स्थलों पर इकट्ठे होकर अराजकता फैलाने का नहीं है।'