
एआर रहमान को मिल गई अस्पताल से छुट्टी, जानिए क्या बोले डॉक्टर
क्या है खबर?
आज यानी 16 मार्च की सुबह संगीतकार और गायक एआर रहमान से जुड़ी ऐसी खबर आ रही थी, जिससे उनके प्रशंसक चिंतित हो उठे थे।
दरअसल, रहमान को चेन्नई के अपोलो अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। खबर थी कि उन्हें अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
हालांकि, अब अस्पताल की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि रहमान को छुट्टी मिल गई है और वह बिल्कुल ठीक हैं।
शिकायत
विदेश से लौटने के बाद होने लगी बेचैनी
सूत्रों ने बताया कि रहमान विदेश से लौटे और अचानक बेचैनी महसूस करने लगे, जिसके बाद बीती रात जांच के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसक रहमान के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे।
पिछले दिनों रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो को भी मेडिकल इमरजेंसी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी सर्जरी हुई थी और उन्होंने रहमान के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा किया था।
रिपोर्ट
क्या डिहाइड्रेशन के कारण भर्ती हुए थे रहमान?
अपोलो अस्पताल के CEO डॉ. मधु शशिधर ने एआर रहमान से NDTV से कहा कि रहमान ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
खबर है कि डिहाइड्रेशन के कारण रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों कें मुताबिक, यह डिहाइड्रेशन के कारण हुआ, क्योंकि वह रमजान के लिए उपवास भी कर रहे हैं।
बहरहाल, डॉक्टर के बयान के बाद ऑस्कर और ग्रैमी विजेता रहमान के प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है।
लोकप्रियता
संगीत जगत का बड़ा नाम हैं रहमान
रहमान ने साल 1992 में मणिरत्नम की फिल्म 'रोजा' से बतौर संगीतकार शुरुआत की। यह पहली तमिल फिल्म थी, जिसके गाने हिंदी में डब हुए और सुपरहिट साबित हुए।
अपनी पहली ही फिल्म के लिए रहमान ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत लिया और कुछ ही सालों में उनके संगीत का डंका पूरी दुनिया में बजने लगा।
उनके मशहूर गानों में 'रमता जोगी', 'छोटी सी आशा', 'जय हो', 'कुन फाया कुन', 'यूं ही चला चल राही' सहित कई शुमार हैं।
पुरस्कार
130 से ज्यादा पुरस्कारों से सम्मानित
रहमान को संगीत के क्षेत्र में 6 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
उन्हें 2009 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का ऑस्कर पुरस्कार भी मिल चुका है।
उनके नाम 2 ग्रैमी पुरस्कार, 1 BAFTA पुरस्कार, 1 गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, 15 फिल्मफेयर पुरस्कार, 17 साउथ फिल्मफेयर पुरस्कार सहित 130 से भी ज्यादा पुरस्कार हैं। रहमान को भारत सरकार की ओर से पद्मश्री और पद्म भूषण से भी नवाजा गया है।