
'पाताल लोक' के बाद अनुष्का शर्मा लेकर आ रही हैं एक और वेब सीरीज
क्या है खबर?
लॉकडाउन की वजह से सभी का काम रुक चुका है। यहां तक की किसी फिल्म की शूटिंग तक नहीं हो पा रही है।
वहीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अब भी आराम करने के मूड में नहीं हैं।
वह इस समय का भी पूरा फायदा उठाते हुए अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के तले नए प्रोजेक्ट्स का निर्माण कर रही हैं।
अब खबर आई है कि 'पाताल लोक' के बाद अनुष्का अपनी अगली बेव सीरीज के लिए तैयार हो गई हैं।
जानकारी
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी वेब सीरीज
अनुष्का अपनी इस वेब सीरीज में छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा साक्षी तंवर को कास्ट करने जा रही हैं।
इस नेटफ्लिक्स सीरीज को 'माई' नाम दिया गया है। यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज होगी।
साक्षी को इसमें एक 47 साल की मध्यम वर्गीय महिला के किरदार में देखा जाने वाला हैं। जो डॉन की दोहरी जिंदगी में हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें साक्षी को अपने करियर का सबसे मुश्किल किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
जानकारी
साक्षी के साथ कई बेहतरीन कलाकार
साक्षी के साथ 'माई' में सीमा पाहवा भी दिखाई देने वाली हैं। उन्हें भी एक अलग तरह की भूमिका में नजर आएंगी। उनके अलावा इसमें राइमा सेन भी दिखेंगी। खबरों के अनुसार इस वेब सीरीज में कई बेहतरीन सितारे एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे।
कहानी
बेहद दिलचस्प है 'माई' की कहानी
इस वेब सीरीज की कहानी के एक मध्यम वर्गीय परिवार की महिला के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसे ऐसा महसूस होने लगता है कि वह समाज के बंधनों से बंधी हुई है।
इसी बीच एक दुर्घटना में उसके हाथों ने मशहूर माफिया नेता का मर्डर हो जाता है।
इसके बाद अपराध और इअंडरवर्ल्ड की राजनीति उसे अपनी ओर खीचने लगती है।
अतुल मोंगिया के निर्देशन में बन रही इस वेब सीरीज की पटकथा अमिता व्यास ने लिखी है।
जानकारी
लखनऊ में शुरु हो चुकी थी शूटिंग
'माई' की शूटिंग लखनऊ में शुरु हो चुकी थी, लेकिन अचानक कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण इसे रोकना पड़ा। अब हालात सुधरते ही एक बार फिर से इसकी शूटिंग शुरु होगी। हालांकि, फैंस इस वेब सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
अन्य वेब सीरीज
अनुष्का शर्मा के बैनर तले बन रही हैं तीसरी वेब सीरीज
अनुष्का शर्मा के बैनर तले बनी वेब सीरीज 'पताल लोक' का प्रीमियर पिछले सप्ताह 15 मई को ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर किया गया है।
उनकी इस सीरीज को दर्शकों और समीक्षकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
अब 'माई' अनुष्का की तीसरी वेब सीरीज है। इससे पहले वह पीरियड ड्रामा प्रोजेक्ट 'बुलबुल' का भी निर्माण कर चुकी हैं।
फिलहाल दर्शक बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।