'आदिपुरुष' में सीता का किरदार निभा सकती हैं अनुष्का शर्मा
क्या है खबर?
कुछ समय पहले ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के अभिनय से सजी फिल्म 'आदिपुरुष' का ऐलान किया गया है।
इस साल की शुरुआत में 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले ओम राउत इसका निर्देशन करने जा रहे हैं।
फिल्म में लीड एक्ट्रेस को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। अब इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अनुष्का शर्मा का नाम सामने आया है।
पसंद
अनुष्का को पसंद आई ओम राउत की कहानी
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में अनुष्का को सीता का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है।
कहा जा रहा कि इस सिलसिले में हाल ही में ओम राउत ने अनुष्का से मुलाकात की और उन्हें अपनी इस फिल्म की कहानी सुनाई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का यह सुनकर हैरान हैं कि ओम इस तरह की कोई फिल्म बनाने जा रहे हैं। दोनों की मुलाकात काफी अच्छी रही और अनुष्का जल्द ही फिल्म का हिस्सा बनेंगी।
शूटिंग
डिलीवरी के दो महीने बाद शूटिंग शुरु करेंगी अनुष्का
फिलहाल अनुष्का शर्मा अपने पहले बच्चे के आने का इंतजार कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार वह डिलीवरी के दो महीने बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरु कर सकती हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो ओम राउत जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरु करने वाले हैं। हालांकि, शुरुआत में उन्हें कुछ ही सीन्स शूट करने हैं जिनमें उन्हें अनुष्का की आवश्यकता नहीं होगी। इस दौरान वह प्रभास और सैफ अली खान के साथ शूटिंग करेंगे।
कयास
इन अभिनेत्रियों के नाम भी आ चुके हैं सामने
गौतलब है कि अनुष्का से पहले लीड एक्ट्रेस के तौर पर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री कीर्ति सुरेश का नाम भी सामने आ चुका हैं। इसके बाद खबर आई थी कि इस फिल्म के लिए कियारा आडवाणी को भी मेकर्स ने अप्रोच करने की कोशिश की है।
अब कहा जा रहा है कि अनुष्का के इस फिल्म का हिस्सा बनने की पूरी संभावना है। वह इस फिल्म के लिए ओम राउत की पहली पसंद बताई जा रही हैं।
किरदार
भगवान राम की भूमिका में दिखेंगे प्रभास
फिल्म की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि यह भारतीय महाकाव्य रामायण का रूपांतरण होगी। इसमें प्रभास को भगवान राम की भूमिका में देखा जाएगा, जबकि सैफ अली खान इसमें लंकेश की भूमिका निभाने वाले हैं।
ओम राउत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी इस फिल्म में प्रभास के अलावा और किसी भी कलाकार को भगवान राम के रूप में देखने की कल्पना भी नहीं कर सकते।
यह फिल्म 2022 तक रिलीज हो सकती है।
वर्क फ्रंट
प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रही हैं अनुष्का
अनुष्का के फिल्म करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के एक गाने में कैमियो रोल में देखा गया था। इससे पहले वह 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखी थीं।
फिलहाल कुछ समय से वह प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी किस्मत आजमां रही हैं। कुछ समय पहले ही उनके बैनर तले बनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' और फिल्म 'बुलबुल' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।