अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अनंत अंबानी की शादी काे क्यों बताया 'सर्कस'?
जिस तरह से निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी दो टूक बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं, वैसे ही उनकी बेटी आलिया भी अपने दिल की बात सबके सामने रखने से परहेज नहीं करतीं। हाल ही में उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से जुड़ीं रस्मों में शरीक न होने की वजह बताई। उन्होंने अंबानी की शादी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। आइए जानें क्या बोलीं आलिया।
आलिया ने ठुकराया प्रस्ताव
रेड्डिट पर आलिया की चैट के स्क्रीशॉट वायरल हो रहे हैं। उन्होंने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर अंबानी परिवार की इस शादी को लेकर अपनी राय रखी। आलिया ने लिखा, 'अंबानी परिवार की शादी, दरअसल, शादी नहीं है। यह एक सर्कस बन गया है। मैं सब कुछ ध्यान से देख रही हूं। मुझे कुछ कार्यक्रमों में बुलाया गया था, क्योंकि जाहिरतौर पर वे इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। मुझे भी यही करने के लिए कहा गया था, जो मैंने नहीं स्वीकारा।'
मैं किसी की शादी के लिए खुद को बेच नहीं सकती- आलिया
आलिया आगे लिखती हैं, 'मेरे वहां न जाने की वजह ये है कि किसी शादी के लिए खुद को बेचने से ज्यादा मेरे लिए मेरा आत्मसम्मान है। लोगों के पास ज्यादा पैसा है तो उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो इसका क्या करें।' आलिया की चैट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ने उनका समर्थन भी किया है, वहीं कुछ का कहना है कि उनके जाने या न जाने से अंबानी को कोई फर्क नहीं पड़ता।
आलिया ने बीते साल अपने बॉयफ्रेंड से की थी सगाई
बता दें कि आलिया ने बीते साल अपने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर से सगाई की थी, जो अमेरिकी बिजनेसमैन हैं। वह रॉकेट पावर साउंड नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी के संस्थापक हैं। आलिया से शेन की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी, जिसके बाद दोनों की मुलाकात प्यार में बदली और तब से दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। आलिया और शेन ने खुद खुलासा किया था कि वह 2025 में 2 रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेंगे।
12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे अनंत और राधिका
मुकेश अंबानी के परिवार में शादी का जश्न जारी है। मामेरू रस्म के साथ ये समारोह शुरू हुआ और अब तक संगीत और हल्दी सेरेमनी हो चुकी है। अनंत राधिका के समारोह में पूरा अंबानी परिवार शामिल है, वहीं बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला है। बता दें कि मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में शादी के कार्यक्रम 3 दिन तक चलेंगे। इसमें 12 जुलाई को विवाह, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा।