'इंडियन ऑयडल' से बाहर अनु मलिक, सोना ने कहा- चैनल ने फैसला लेने में की देरी
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिक पर #MeToo कैंपेन के तहत श्वेता पंडित और सोना मोहपात्रा सहित कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्हें 'इंडियन ऑयडल 10' से बाहर कर दिया गया था। अनु ने 'इंडियन ऑयडल 11' में बतौर जज वापसी की। लेकिन इसके बाद विवाद काफी बढ़ता नज़र आ रहा है। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनु ने 'इंडियन ऑयडल 11' छोड़ दिया है।
अनु ने शो को छोड़ने का किया फैसला- सोर्स
इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के सोर्स के मुताबिक, अनु ने 'इंडियन ऑयडल 11' को छोड़ दिया है। सोर्स ने यह भी बताया कि अनु इस समय मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। ऐसे में विवाद बढ़ता देख अनु ने शो के मेकर्स से मुलाकात कर अपना फैसला उन्हें सुना दिया, मेकर्स ने भी अनु के शो को छोड़ने के निर्णय पर सहमति जता दी है। चैनल, अनु के रिप्लेसमेंट की तलाश में है।
अगले हफ्ते से शो से गायब रहेंगे अनु!
जानकारी के लिए बता दें कि चूंकि वीकेंड का एपिसोड पहले ही श़ॉट किया जा चुका है ऐसे में इस हफ्ते शो में अनु दिखेंगे लेकिन वह इसके बाद से शो में नहीं दिखाई देने वाले हैं।
अनु ने ट्विटर पर दी थी प्रतिक्रिया
वहीं, इसके पहले अनु ने पिछले हफ्ते अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी थी। अनु ने कहा था कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं। आरोपों पर सफाई देने के लिए अनु ने ट्विटर पर एक ओपन लेटर लिखा था। अनु ने लिखा था, 'पिछले साल से मुझ पर कई ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं जिन्हें मैंने किया ही नहीं। मैं चुप था क्योंकि मुझे लगता था कि सच अपने आप सामने आ जाएगा।'
बेटियों का पिता होने के नाते ऐसी हरकत करने का सोच भी नहीं सकता- अनु
अनु ने ये भी लिखा था कि दो बेटियों का पिता होने के नाते इस तरह की हरकत करने का सोच भी नहीं सकता। उन्होंने आगे लिखा था, 'आरोपों ने मेरे करियर को बर्बाद कर दिया है। मैं बेचारा और बहुत घुटा सा महसूस कर रहा हूं।' सवाल पूछते हुए उन्होंने लिखा था, 'इस पर पहले बात क्यों नहीं की जाती? ये आरोप तभी क्यों वापस आए जब मैंने टीवी पर वापसी की? ये मेरी आय का एकमात्र जरिया है।'
अनु का ट्विटर पर लिखा गया ओपन लेटर
नेहा ने भी अनु पर लगाए थे आरोप
मालूम हो कि अनु की 'इंडियन ऑयडल 11' में वापसी को लेकर काफी विरोध हो रहा था। सोना ने विरोध जताते हुए इस पर ट्वीट किया था। सोना के ट्वीट पर सहमति जताते हुए नेहा भसीन ने भी अनु पर हाल ही में यौन शोषण के आरोप लगाए थे। वहीं, शो से अनु के बाहर होने पर रिएक्शन देते हुए सोना ने कहा कि फैसला लेने में देरी के लिए चैनल को माफी मांगनी चाहिए।