Page Loader
ऑस्कर 2025: सीन बेकर ने फिल्म 'अनोरा' के लिए जीता सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार
सीन बेकर ने जीता सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर पुरस्कार (तस्वीर: एक्स/@FilmUpdates)

ऑस्कर 2025: सीन बेकर ने फिल्म 'अनोरा' के लिए जीता सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार

Mar 03, 2025
09:17 am

क्या है खबर?

ऑस्कर 2025 का शानदार आगाज हुआ है। ये इवेंट लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ, जिसमें कई नामचीन सितारों ने शिरकत की। इस बार समारोह की मेजबानी कॉमेडियन और पॉडकास्टर कॉनन ओ'ब्रायन ने की और पहली ही बार में इतिहास रच दिया। उन्होंने अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी दर्शकों का स्वागत किया। जहां उनकी हिंदी ने जमकर सुर्खियां बटोरीं, वहीं सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले सीन बेकर भी खूब चर्चा में रहे।

बड़ी जीत

 जीते 3 ऑस्कर पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में सीन बेकर के साथ 'द ब्रूटलिस्ट' के ब्रैडी कॉर्बेट को भी नामित किया गया था। उधर फिल्म 'अ कम्प्लीट अननोन' के जेम्स मैंगोल्ड, एमिलिया पेरेज के जैक्स ऑडियार्ड और 'द सबस्टेंस' की निर्देशक कोराली फार्गेट शामिल थीं। सबको पीछे छोड सीन ने पुरस्कार अपने नाम कर लिया। उन्हें 'अनोरा' के लिए बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले के ऑस्कर पुरस्कार से भी नवाजा गया, वहीं बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर पुरस्कार भी सीन बेकर ने अपने नाम किया।

ट्विटर पोस्ट

सीन बेकर बने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक