'क्राइम पेट्रोल' की छवि से बाहर आने के लिए कई प्रोजेक्ट्स को मना किया- अनूप सोनी
अभिनेता अनूप सोनी लंबे समय तक टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' में नजर आते रहे। वह इस शो का चेहरा बन गए और यह शो उनकी पहचान। हालांकि, अनूप ने बाद में अपने लिए कई तरह की भूमिकाएं चुनी और आखिरकार इस छवि से बाहर आ गए। इन दिनों अनूप TVF के शो 'सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड' में नजर आ रहे हैं। एक मीडिया इंटरव्यू में अनूप ने अपने करियर और अपनी भूमिकाओं पर विस्तार से बात की।
'सास बहू अचार' में कुछ अलग करने को मिला
'सास बहू अचार' में अपनी भूमिका के बारे में ई टाइम्स से बातचीत में अनूप ने कहा कि उन्हें यह स्क्रिप्ट पसंद आई थी। उन्होंने कहा, "मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई। मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं था कि मुझे अपनी छवि बदलनी है। मैं किसी स्क्रिप्ट के नेगेटिव-पॉजिटिव के बारे में ध्यान नहीं देता। बल्कि मैं अपनी भूमिका पर ध्यान देता हूं। इस शो में मुझे कुछ अलग करने को मिल रहा था।" अनूप TVF के शोज के प्रशंसक हैं।
क्राइम पेट्रोल की छवि से निकलना कितना मुश्किल था?
अनूप कहते हैं कि क्राइम पेट्रोल उनके सफर का अहम हिस्सा रहा है। दर्शकों से मिले प्यार के लिए वह आभारी हैं, लेकिन एक अभिनेता के तौर पर वह प्रयोग करते रहना चाहते हैं। अनूप कहते हैं कि वह अभिनय के छात्र हैं और अभिनय से प्यार करते हैं। इस वजह से किसी भी छवि से बाहर निकलना उतना मुश्किल नहीं है। उन्होंने बताया कि इस छवि से बाहर निकलने के लिए उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स को मना भी किया है।
काफी समय तक मिलते थे सिर्फ पुलिस के किरदार
अनूप कहते हैं कि उन्हें कई शो में पुलिस की भूमिका के लिए ऑफर मिले थे। वह अब ऐसी भूमिकाओं को करने से बचते हैं। अगर वह शो ही कॉप बेस्ड हो तो बात अलग है, लेकिन अगर किसी फैमिली ड्रामा में उन्हें पुलिस की भूमिका मिले तो वह उसे करने से बचते हैं। अनूप कहते हैं कि काफी समय तक कास्टिंग डायरेक्टर्स उन्हें अलग तरह के रोल देने से कतराते थे, लेकिन अब उनकी सोच बदली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अनूप सोनी सोनी टीवी के रिएलिटी डॉक्युमेंटरी टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' का लंबे समय तक हिस्सा थे। पांच आधिकारिक सीजन के अलावा शो के कुछ स्पेशल सीजन भी प्रसारित किए गए। इस शो में अपराध की सच्ची घटनाओं का नाट्य रूपांतरण करके दिखाया जाता था।
बालिका वधु में निभाया था आनंदी के ससुर का किरदार
अनूप सोनी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम किया और अब वह OTT पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। अनूप 'ब्योमकेश बख्शी', 'साया' और 'बालिका वधु' जैसे टीवी शो में मुख्य भूमिका में नजर आ चुके हैं। वहीं फिल्मों की बात करें तो वह बीते सालों में '83', 'खाली पीली', 'सत्यमेव जयते 2' में दिखाई दिए थे। OTT पर वह सैफ अली खान की 'तांडव' में नजर आए थे।