बॉबी देओल ने 'आश्रम' को बताया OTT की 'गदर', परिवार को नहीं लगने दी थी भनक
बॉबी देओल इन दिनों फिल्म 'एनिमल' में शानदार प्रदर्शन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेता कुछ ही देर के लिए पर्दे पर नजर आए, लेकिन बिना बोले ही अपना जादू चलाने में कामयाब रहे। अभिनेता फिल्म 'रेस 3' और 'हाउसफुल 4' को अपने करियर की दूसरी पारी की शुरुआत मानते हैं, लेकिन इन फिल्मों में उन्हें अपनी कला दिखाने का अवसर नहीं मिला। अब अभिनेता ने वेब सीरीज 'आश्रम' से अभिनेता के रूप में पहचान मिलने की बात कही।
क्या कहना है बॉबी का?
बॉलीवुड हंगामा से बॉबी ने कहा कि 'रेस 3' और 'हाउसफुल 4' की बदौलत वह लोगों की नजरों में वापस आए, लेकिन OTT का रुख करने के बाद उनके अंदर के अभिनेता को पहचान मिली। वह कहते हैं कि इन दोनों फिल्मों ने अभिनेता के रूप में उन्हें संतुष्टि नहीं दी, लेकिन आज के युवाओं को उनके बारे में पता चला। अभिनेता मानते हैं कि 'क्लास ऑफ 83' के बाद लोगों ने उन पर विश्वास किया, जिसके बाद 'आश्रम' मिली।
परिवार को नहीं दी थी 'आश्रम' की जानकारी
इस दौरान बॉबी ने बताया कि वह 'आश्रम' को लेकर पहले डरे हुए थे। उन्होंने कहा, "मैं इसलिए नहीं डरा था कि अभिनेता के तौर पर जो करना चाहता हूं वो नहीं कर पाऊंगा बल्कि मुझे डर था कि लोग गलत न समझ लें। आप किसी चीज को बढ़ावा नहीं दे रहे, एक किरदार निभा रहे हैं।" अभिनेता ने अपने परिवार को इस बार में नहीं बताया था क्योंकि उन्हें लगा कि वे उनको ऐसा नहीं करने के लिए कहेंगे।
'आश्रम' को OTT की 'गदर' कहते हैं सनी- बॉबी
हालांकि, बॉबी ने अपनी पत्नी को 'आश्रम' के बारे में बताया था और उन्होंने अभिनेता का साथ दिया। उन्होंने कहा, "मैं इसे करना चाहता था। मैंने अपनी पत्नी से कहा तो उसने कहा आगे बढ़ो। वह मेरी सबसे बड़ी ताकत है, वह जानती थी कि मैं क्या करने की कोशिश कर रहा हूं।" बॉबी कहते हैं कि सीरीज के लिए उन्हें लोगों का प्यार मिला, जिसे देखकर उनके भाई सनी देओल कहते हैं कि 'आश्रम' OTT पर उनकी 'गदर' है।
वांगा के साथ फिर से काम करना चाहते हैं बॉबी
न्यूज 18 के साथ बातचीत में बॉबी ने कहा, "दूसरे भाग एनिमल पार्क को बनाने में अभी समय लगेगा और मुझे नहीं पता कि उसमें कौन होगा। हालांकि, मैं फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं।" प्रशंसक भी अभिनेता को पर्दे पर देखना चाहते हैं और उनके किरदार अबरार के स्पिन ऑफ की मांग कर रहे हैं। ऐसे में बॉबी का कहना है कि वह भी निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्पिन ऑफ किसी फिल्म के रिलीज होने के बाद उसके एक किरदार पर अलग से बनाई जाने वाली फिल्म को कहा जाता है। अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' में तापसी पन्नू के किरदार शबाना खान पर बनी फिल्म 'नाम शबाना' स्पिन ऑफ ही थी।
इतना हुआ एनिमल का कारोबार
'एनिमल' में रणबीर कपूर और बॉबी के बीच भिड़ंत देखने को मिली है। रणबीर अपने पिता को गोली मारने वाले से बदला लेने की कोशिश में जुटा है तो बॉबी अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता है। इस फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी शामिल हैं। फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है तो दुनियाभर में इसकी कमाई 500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है।