'दे दे प्यार दे 2' में आमने-सामने होंगे अजय देवगन-अनिल कपूर, जानिए कैसा होगा किरदार
इस साल अजय देवगन कई फिल्में रिलीज करने वाले हैं। अभिनेता अपने प्रशंसकों के लिए अगले साल को भी मनोरंजक बनाने की योजना बना चुके हैं। अजय 2019 की हिट फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल बनाने की तैयारी में लगे हैं। जिस दिन से 'दे दे प्यार दे 2' का ऐलान हुआ है उसी दिन से इसको लेकर नई-नई जानकारी सामने आ रही हैं। ताजा खबर यह है कि फिल्म में अजय और अनिल कपूर आमने-सामने होंगे।
'दे दे प्यार दे 2' में हुई अनिल की एंट्री
पिंकविला की रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि लव रंजन और उनकी टीम ने 'दे दे प्यार दे 2' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अनिल को चुना है। सूत्र ने खुलासा किया, "अनिल 'DDPD 2' के कॉन्सेप्ट से प्रभावित हुए और उन्होंने तुरंत हां कर दी। यह फिल्म दर्शकों को पहली फिल्म से भी ज्यादा हंसने का मौका देगी। फिल्म में अजय और अनिल के बीच दिलचस्प जुगलबंदी देखने मिलेगी।"
कैसा होगा अनिल का किरदार?
सूत्र ने आगे कहा, "अनिल के किरदार और अजय के बीच का झगड़ा 'DDPD 2' की कहानी के लिए खास है। यह कुछ ऐसा है, जिसके लिए दोनों उत्साहित है क्योंकि उन्होंने पहले कभी ऑन-स्क्रीन ऐसा कुछ नहीं किया है।" उसके अनुसार, फिल्म अब अजय की दृष्टी से दिखाई जाएगी क्योंकि वे रकुल प्रीत सिंह के परिवार पर जीत हासिल करने का प्रयास करते हैं। चर्चा है कि अनिल सीक्वल में रकुल के पिता का किरदार निभा सकते हैं।
क्या होगी फिल्म की कहानी और कब शुरू होगी इसकी शूटिंग?
एक अन्य रिपोर्ट में 'DDPD 2' की कहानी को लेकर जानकारी सामने आई थी। दावा किया गया था कि फिल्म वहीं से शुरू होगी जहां 'दे दे प्यार दे' खत्म हुई थी। यह फिल्म सबको बहुत हंसाने वाली होगी। 'DDPD 2' का निर्देशन अंशुल शर्मा करने वाले हैं और इसकी शूटिंग जून 2024 को लंदन में शुरू हो सकती है। बता दें, फिल्म 2019 की 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल है, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था।
इन फिल्मों में दिखेंगे अजय
2024 में अजय की अभी तक 2 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। जहां वह शुरुआत में वह आर माधवन के साथ फिल्म 'शैतान' में नजर आए थे, वहीं इन दिनों वह 'मैदान' में नजर आ रहे थे। इसके अलावा वह फिल्म 'औरों में कहां दम था' में दिखाई देंगे। इसमें एक बार फिर तब्बू उनकी जोड़ीदार होंगी। यह फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ ही अजय 'सिंघम अगेन' और 'रेड 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।