Page Loader
'फाइटर' से सामने आई अनिल कपूर की झलक, ग्रुप कैप्टन बन खूब जंचे अभिनेता
'फाइटर' से सामने आया अनिल कपूर का लुक

'फाइटर' से सामने आई अनिल कपूर की झलक, ग्रुप कैप्टन बन खूब जंचे अभिनेता

Dec 06, 2023
01:09 pm

क्या है खबर?

पिछले कई दिनों से फिल्म 'फाइटर' सुर्खियों में है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से सबसे पहले ऋतिक रोशन का लुक सामने आया था। बीते दिन स्क्वाडन लीडर के रूप में दीपिका पादुकोण की दमदार झलक दर्शकों के बीच आई और अब अनिल कपूर का धमाकेदार अवतार सामने आ चुका है। फिल्म में वह ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ 'रॉकी' की भूमिका में दिखेंगे। खुद अनिल ने एक पोस्ट कर यह खुलासा किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए अनिल का लुक

अवतार

अनिल पर जम रहा किरदार

वर्दी पहने कैप्टन की भूमिका में अनिल काफी जंच रहे हैं। वैसे भी वह अपनी जबरदस्त फिटनेस के लिए जाने जाते हैं और ये किरदार उन पर इसी वजह से काफी खिल रहा है। 'फाइटर' 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी। इन दिनों अनिल अपनी हालिया फिल्म 'एनिमल' को लेकर भी छाए हुए हैं। वह फिल्म में रणबीर कपूर के पिता के किरदार में दिखे हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।