अनन्या पांडे ने माना, 'ड्रीम गर्ल 2' से मिला कंटेंट आधारित फिल्म करने का मौका
क्या है खबर?
अनन्या पांडे ने भले ही 2019 में बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन 4 साल बाद भी उन पर से स्टारकिड होने का तमगा नहीं हट सका है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं।
अपनी फिल्मों में अब तक उन्होंने शहरी लड़की के ग्लैमरस किरदार ही निभाए हैं।
अब 'ड्रीम गर्ल 2' में वह पहली बार एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभाने जा रही हैं। अनन्या ने इस किरदार की तैयारियों पर विस्तार से बात की।
तैयारी
अनन्या कर रही है अपनी छवि तोड़ने की कोशिश
'ड्रीम गर्ल 2' से अनन्या अपनी छवि तोड़ने का कोशिश कर रही हैं। इस फिल्म में वह मथुरा की एक लड़की का किरदार निभाएंगी।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने किरदार के लिए तैयारियां कीं।
उन्होंने कहा, "किस्मत से हमारी शूटिंग मथुरा से ही शुरू हुई थी। मैंने वहां काफी समय बिताया। खाली समय में मैं बाहर जाती थी, लोकल फूड खाती थी, लोगों को देखती थी। मुझे बोली सिखाने के लिए एक कोच थे।"
अनुभव
इस बार अलग था अनुभव- अनन्या
उन्होंने कहा, "मुझे अनन्या की तरह दिखने की चिंता नहीं थी और मैं अपने किरदार पर ध्यान दे सकती थी। एक कलाकार के तौर पर मैं कुछ अलग कर पा रही थी। मेरा मकसद है कि हर फिल्म के साथ मैं कुछ सीख सकूं। उम्मीद है इससे मैं नए दर्शक वर्ग तक पहुंच पाऊंगी। मेरा सारा ध्यान इस पर ही है।"
अनन्या ने माना की 'ड्रीम गर्ल 2' से उन्हें कंटेंट आधारित फिल्म करने का मौका मिला है।
ड्रीम गर्ल
2019 में आई थी 'ड्रीम गर्ल'
'ड्रीम गर्ल' आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 2019 में आई थी।
28 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
फिल्म में आयुष्मान के साथ अभिनेत्री नुसरत भरूचा नजर आई थीं। इस बार नुसरत की जगह अनन्या ने ली है।
इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया था।
ड्रीम गर्ल 2
25 अगस्त को आ रही 'ड्रीम गर्ल 2'
अब राज शंडिल्य फिल्म का सीक्वल लेकर आए हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को रिलीज हो रही है।
फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के साथ अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, मनोज जोशी जैसे सितारे नजर आएंगे।
फिल्म में एक बार फिर आयुष्मान 'पूजा' बनकर लोगों को हंसाएंगे।
इत्तफाक से यह फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की अभिनेत्री नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' से पर्दे पर टकराएगी। एक इंटरव्यू में नुसरत में न होने पर निराशा जताई थी।