
आमिर खान-किरण राव ने चोरी की 'लापता लेडीज' की कहानी? इस अभिनेता ने उठाए सवाल
क्या है खबर?
किरण राव निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित फिल्म 'लापता लेडीज' टिकट खिड़की पर कमाई करने में बेशक नाकाम रही हो, लेकिन इसने समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक के दिलों में खास जगह बनाई है।
फिल्म को चारों और से तारीफें मिली थी। हालांकि, आज 'लापता लेडीज' इसके ऊपर लगे एक आरोप के चलते सुर्खियों में हैं।
दरअसल, अभिनेता अनंत महादेवन ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म के बहुत से दृश्य उनकी फिल्म की नकल हैं।
चलिए जानते हैं।
समानताएं
समानताएं देख चौंक गए थे अनंत
मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में अनंत ने कहा कि वह 'लापता लेडीज' और उनकी साल 1999 की फिल्म 'घूंघट के पट खोल' के बीच समानताएं देखकर काफी चौंक गए थे।
अनंत ने कहा, "मैंने 'लापता लेडीज' देखी है और शुरुआत के साथ-साथ कई घटनाएं भी एक जैसी हैं। हमारी फिल्म में शहर से एक लड़का शादी करने के लिए अपने गांव जाता है। इसमें रेलवे स्टेशन पर घूंघट में नई दुल्हन की अदला-बदली हो जाती है।"
दृश्य
अनंत के पास नहीं कोई सबूत
अनंत एक और समानता बताते हुए 'लापता लेडीज' के उस दृश्य के बारे में बात करते हैं, जहां पुलिसकर्मी महिला की तस्वीर को देखता है और ज्यादा कुछ समझ नहीं पाता क्योंकि उसका चेहरा घूंघट से ढका होता है। उनके अनुसार ऐसा ही सीन उनकी फिल्म में भी था।
उन्होंने हंसते-हंसते यह भी कहा कि उनके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि 'लापता लेडीज' के लेखक ने उनकी फिल्म 'घूंघट के पट खोल' देखी है या नहीं।
यूट्यूब
यूट्यूब से हट चुकी थी 'घूंघट के पट खोल'
वह बोले, "जब मैंने यूट्यूब पर अपनी फिल्म खोजी, तो मुझे नहीं मिली। तभी मुझे एहसास हुआ कि उसे हटा दिया गया है। मैंने आमिर या किरण से संपर्क नहीं किया क्योंकि वे केवल अंतर बताते। लेकिन आधार, परिस्थितियाँ और बहुत सारे दृश्य समान हैं। ट्रेन और रेलवे स्टेशन में घालमेल और घूंघटवाला फोटो सीधे मेरी फिल्म से हैं। मैं इसे किसी भी अन्य चीज से ज्यादा महज मनुहार समझता।"
फिल्म
नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है 'लापता लेडीज'
'लापता लेडीज' की बात करें तो इस फिल्म के जरिए किरण ने 13 साल बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी की थी। यह 'धोबी घाट' (2011) के बाद उनकी दूसरी फिल्म होगी।
फिल्म की कहानी 2 दुल्हनों की अदला-बदली पर आधारित है। फिल्म की कहानी को काफी मजेदार ढंग से पेश किया गया है। इसमें रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म 26 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।