अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में मिलेंगे देसी व्यंजन, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल
क्या है खबर?
रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमेन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इन दिनों राधिका मर्चेंट के साथ प्री-वेडिंग कार्यक्रम के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं।
शादी से पहले दोनों के दूसरे प्री-वेडिंग कार्यक्रम का आयोजन यूरोप में एक क्रूज शिप पर किया गया है, जिसमें देश-विदेश की हस्तियों ने शिरकत की है।
यह कार्यक्रम बेहद खास होगा, क्योंकि इसमें अलग-अलग तरह के पकवान मेहमानों को परोसे जाएंगे और कई विदेशी कलाकार प्रस्तुति भी देंगे।
चलिए जानते हैं कैसी है तैयारी।
मेहमान
कौन-कौन है अनंत-राधिका का मेहमान?
रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रूज पर इस समय 800 मेहमान मौजूद हैं, जो अनंत और राधिका द्वारा आयोजित संगीत कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे हैं।
अपनी शादी से पहले खास पलों का आनंद ले रहे अनंत-राधिका के मेहमान रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट जैसे बॉलीवुड कलाकार बने हैं।
क्रूज पर इनके लिए मशहूर विदेशी कलाकारों की प्रस्तुति भी रखी गई हैं। इसके साथ ही थीम पार्टी का भी आयोजन किया गया है।
खाना
बेंगलुरु का कैफे परोस रहा मेहमानों को खाना
अनंत और राधिका का यह दूसरा प्री-वेडिंग कार्यक्रम बेशक विदेशी धरती पर रखा गया हो, लेकिन इसमें परोसे जाने वाला खाना सभी मेहमानों को उनके घर (भारत) की याद दिलाएगा।
दरअसल, बेंगलुरु का रेस्तरां 'रामेश्वरम कैफे' कथित तौर पर क्रूज पर मौजूद मेहमानों को दक्षिण भारतीय व्यंजन और फिल्टर कॉफी परोस रहा है।
रामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक राघवेंद्र राव ने हिंदुस्तान टाइम्स से अंबानी प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी में रेस्त्रां के खाना परोसने की पुष्टि की है।
प्रस्तुति
ये पॉप सितारे देंगे प्रस्तुति
अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग कार्यक्रम की सामने आई जानकारी के अनुसार इस भव्य कार्यक्रम में मशहूर अंतरराष्ट्रीय पॉप गायिका कैटी पैरी प्रदर्शन कर सबका मनोरंजन करती दिखाई दीं। दावा किया जा रहा है कि कैटी ने प्रदर्शन करने के लिए 45 करोड़ रुपये लिए हैं।
कैटी के अलावा शकीरा और पॉप स्टार पिटबुल के भी प्रदर्शन करने की उम्मीद है। पंजाबी गायक गुरु रंधावा भी अपने गानों पर सभी को झूमने के लिए मजबूर करेंगे।
शादी
12 जुलाई को होगी अनंत-राधिका की शादी
राधिका और अनंत यूरोप में प्री-वेडिंग कार्यक्रम खत्म करने के बाद मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पारंपरिक हिंदू वैदिक समारोह में विवाह बंधन में बंधेंगे।
विवाह समारोह शुक्रवार, 12 जुलाई को होगा, जिसके लिए ड्रेस कोड 'इंडियन ट्रेडिशनल' बताया गया है। इसके बाद 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' समारोह होगा।
अंबानी परिवार ने अंनत के शादी समारोह का समापन 'मंगल उत्सव' यानी रिसेप्शन के साथ करने का तय किया, जो 14 जुलाई को होगा।