Page Loader
एमी जैक्सन ने विदेशी मंगेतर एड वेस्टविक से रचाई शादी, सामने आई पहली तस्वीर
एमी जैक्सन ने की शादी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@edwestwick)

एमी जैक्सन ने विदेशी मंगेतर एड वेस्टविक से रचाई शादी, सामने आई पहली तस्वीर

Aug 25, 2024
07:39 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि अभिनेत्री एमी जैक्सन शादी करने वाली हैं। इसके बाद खुद एमी ने अपनी कुछ तस्वीरों के जरिए इस खबर पर अपनी मोहर लगाई थी। अब आखिरकार उन्होंने अपने मंगेतर और ब्रिटिश अभिनेता एड वेस्टविक से 2 साल की डेट‍िंग के बाद शादी रचा ली है। एड ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिन पर उनके प्रशंसक खूब प्यार लुटा रहे हैं।

रिश्ता

इसी साल जनवरी में एमी ने की थी सगाई

बता दें कि एमी के मंगेतर एड वेस्टविक बेहद लोकप्रिय टीवी शो 'गॉसिप गर्ल' में चक बास की भूमिका के लिए काफी मशहूर हैं। वेस्‍टविक ने इस साल जनवरी में स्विट्जरलैंड के गस्टाड में एमी को प्रपोज किया था। इस खूबसूरत पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। दोनों ने इसी साल जनवरी में सगाई की थी। एड ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें साझा कर लिखा, 'अभी तो यह सफर शुरू हुआ है।'

सगाई

पहले भी हो चुकी एमी की सगाई

बता दें कि एमी की एक बार पहले भी सगाई हो चुकी है। वह पहले बिजनसमैन जॉर्ज पानायियोटौ को डेट करती थीं। दोनों ने सगाई की। उनका एक बेटा एंड्रियास भीहुआ, लेकिन शादी से पहले यह रिश्‍ता टूट गया। 2011 में उन्‍हें फिल्‍म 'एक दीवाना था' के सेट पर एमी का नाम अभिनेता प्रतीक बब्बर से जुड़ा, लेकिन 2012 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद एमी 3 मुंबई छोड़ लंदन चली गईं।

जानकारी

एमी का करियर

एमी ने 2010 में तमिल फिल्म 'मद्रासपट्टिनम' से अभिनय की शुरुआत की थी। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'एक दीवाना था' थी। फिर वह रजनीकांत की 'रोबोट 2.0' में भी नजर आईं। एमी 'सिंह इज ब्लिंग' और 'फ्रीकी अली' जैसी फिल्‍मों का हिस्सा भी रही हैं।